प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का लाइन में लगकर नोट बदलने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस ने निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीति के लिए मां को लाइन में लगाया, जो ठीक नहीं है। वहीं कांग्रेस ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि 'एक अच्छा बेटा" कभी भी अपनी मां को इस परिस्थिति में नहीं डालेगा।
पार्टी प्रवक्ता कपिल सिबल ने कहा, 'मुझे दुख है। एक अच्छा बेटा कभी भी अपनी 97 साल की मां को इस तरह की परिस्थिति में नहीं डाल सकता, जबकि वे 56 इंच के सीने की बात करते हैं।'
पार्टी नेता राशिद अल्वी ने भी कहा कि प्रधानमंत्री पुत्र धर्म नहीं निभा पाए। उन्होंने कहा, ' जब एक बेटा अपनी मां का ख्याल नहीं रख सकता तो उससे देश की ख्याल रखने की उम्मीद कैसे की जा सकती है।'
इधर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मोदीजी ने राजनीति के लिए मां को लाइन में लगाकर ठीक नहीं किया। कभी लाइन में लगना हो तो मैं ख़ुद लाइन में लगूंगा, मां को लाइन में नहीं लगाऊंगा।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा अपने पुराने नोट बदलवाने बैंक पहुंचीं। नोटबंदी के फैसले ने हर भारतीय को प्रभावित किया है और बैंकों में कतारें अब भी लंबी ही हैं। 96 वर्षीय हीरा बा रायसन स्थित बैंक के सामने कतार में देखी गईं।
ये देखें: वीडियो- पुराने नोट बदलवाने पहुंचीं प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा
गौरतलब है कि पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि हालात के सामान्य होने में 50 दिन का वक़्त लगेगा। नोटबंदी का फ़ैसला 8 नवंबर को रात 8 बजे लिया गया था।
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी की मां हीरा बा पुराने नोट बदलवाने बैंक पहुंची थीं।
- अरविंद केजरीवाल ने इसे पीएम मोदी ने राजनीति के लिए किया है।
- नोटबंदी का फैसला 8 नवंबर को लिया गया था।
Source : News Nation Bureau