पीएम मोदी बोले, देश विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बीते हफ्ते ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
narendra modi

pm modi( Photo Credit : news nation)

Advertisment

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बीते हफ्ते ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया है. हमने 30 लाख करोड़ निर्यात का ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया है. पीएम मोदी ने कहा, इसका एक मतलब ये है कि दुनिया भर में भारत में बने सामानों की मांग बढ़ रही है, दूसरा मतलब ये कि भारत की सप्लाई दिनों-दिन और मजबूत हो रही है और इसका एक बहुत बड़ा संदेश भी है. एक समय में भारत से निर्यात का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक होता था, आज भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच चुका है. देश विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों का ये सामर्थ्य अब दुनिया के कोने-कोने में, नए बाजारों में पहुंच रहा है.  इसकी बदौलत ही हम 400 बिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. पीएम ने कहा कि कामयाबी की यह लिस्ट बहुत लम्बी है और जितनी लम्बी ये लिस्ट है, उतनी ही बड़ी मेक इन इंडिया की ताकत है, उतना ही विराट भारत का सामर्थ्य है. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा है कि विदेशों से हमने अपनी चोरी हुई कलाकृतियों को वापस लाया है. वर्ष 2013 तक 13 प्रतिमाएं विदेशों से भारत आई थीं लेकिन बीते 7 साल में 200 से अधिक चोरी हुई प्रतिमाएं हमने, अमेरिका, सिंगापुर, जैसे देशों से वापस लाईं हैं.पीएम मोदी ने  बच्चों से जल संरक्षण अभियान में जुड़ने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान से जुड़कर जैसे बच्चों ने इसे आंदोलन का रूप दे दिया। उसी तरह जल संरक्षण अभियान से जुड़कर बच्चे बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं. 

 

HIGHLIGHTS

  • हम 400 बिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं: मोदी 
  • हमने 30 लाख करोड़ निर्यात का ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया है: मोदी 
PM modi prime-minister-man-ki-baat Pm Modi Man Ki Bat
Advertisment
Advertisment
Advertisment