Advertisment

Mann Ki Baat: प्राकृतिक आपदा से लेकर देश की संस्कृति तक, 5 बिंदु में पढ़िए क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी आज अपने खास कार्यक्रम 'मन की बात' के 103वें एपिसोड में देश को संबोधित किया. जानिए पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा अपने संबोधन में...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
man ki baat

man ki baat( Photo Credit : news nation)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 30 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम के 103वें एपिसोड के जरिए एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी का ये मासिक रेडियो कार्यक्रम सुबह 11 बजे से टेलिकॉस्ट किया गया, जहां उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से देश से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की. इसके साथ ही देश के युवाओं और अलग-अलग वर्क के लोगों को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव, समेत नशा मुक्त भारत अभियान, भोज पत्र और सावन की इस पावन महीने पर आस्ता से जुड़ी तमाम चीजों पर जनता से जुड़े... पीएम मोदी ने अपने इस खास कार्यक्रम में क्या कुछ बोला, आपको आगे बताते हैं...

  1. पीएम मोदी 15 अगस्त आजादी के इस महान पर्व पर 'मेरी माटी मेरा देश अभियान' का जिक्र किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने देसवासियों से आवाहन किया कि पिछली बार की तरह इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की बात कही. 
  2. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में लगातार बढ़ते नशे की परेशानी पर भी चिंदा जाहिर की. उन्होंने इसे रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास. साथ ही देश में बीचे कुछ सालों से चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान का भी जिक्र करते हुए. इसमें भागीदारी निभाने को कहा. न सिर्फ इतना, बल्कि पीएम मोदी ने इस बीच मध्यप्रदेश राज्य के एक छोटे से गांव विचारपुर का उधारण भी पेश किया, जहां नशा त्याग कर कई युवा एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर देश के सामने आएं हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने इस गांव को मिनी ब्राजील के तौर पर संबोधित किया. 
  3. पीएम मोदी ने अपने मन के बात कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने मुस्लिम महिलाओं द्वारा उन्हें प्राप्त हुए पत्रों के बारे में भी बात कही, जिसमें पीएम मोदी को बिना महरम हज पर महिलाओं के जानें को लेकर जिक्र किया गया था. इसकी पीएम मोदी ने खूब सरहाना की. 
  4. इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड के माणा गांव से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया, जहां कुछ महिलाओं ने भोज पत्र को अपनी आजीविका का साधन बना लिया है. उन महिलाओं ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है. 
  5. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में प्रकृति प्रेम और बीते कुछ दिनों में आई प्रकृतिक आपदा का भी जिक्र करते हुए कई बाते कहीं. उन्होंने इस दौरान अमेरिका से भारत लौटी ऐतिहासिक कलाकृतियां, देश के युवाओं का अपनी संस्कृति के प्रति सम्मान और आपदा में देशवासियों के एकजुट होने पर भी गर्व जताया. साथ ही मोदी ने सावन के इस पावन महीने को लेकर भी बात कही.  

बता दें कि ये मन की बात कार्यक्रम का 103वां एपिसोड है, जबकि बीती 18 जून को मन की बात का 102वां एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था. वहीं इस खास कार्यक्रम का शतक एपिसोड यानि 100वां एपिसोड इसी साल अप्रैल के महीने में टेलीकास्ट हुआ था, जिसे पूरे देशभर में देखा गया था. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी का ये मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' लोगों के बीच काफी मशहूर है. देश की लगभग छियानवे प्रतिशत आबादी इस कार्यक्रम से जुड़ी है. देश के करीब 100 करोड़ लोगों ने कम से कम एक बार इस कार्यक्रम को जरूर सुना हैं. वहीं एक स्टडी के हावाले से ये जानकारी मिली है कि, देश में करीब 23 करोड़ लोग मन की बात को रेगुलर सुनते हैं. 

Source : News Nation Bureau

man ki baat mann ki baat live pm shri narendra modi news about pm narendra modi news about mann ki baat
Advertisment
Advertisment
Advertisment