कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की तैयारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत शुरू हो गई है. इस दौरान सभी मुख्यमंत्री वैक्सीन को लेकर आ रही किसी भी तरह की समस्याओं और सुझाव की जानकारी पीएम मोदी को देंगे. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है. बता दें कि मोदी सरकार ने दो कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. सरकार ने 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की भी मंजूरी दे दी है.
औषधि नियामक की ओर से स्वदेश में विकसित टीके के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद यह प्रधानमंत्री का सभी मुख्यमंत्रियों के साथ पहला संवाद होगा. भारत में 16 जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू किया जाना है. टीकाकरण को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है. देश में वैक्सीनेशन से पहले ड्राई रन भी किया जा चुका है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके कोवैक्सीन (Covaxin) के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को भारत के औषधि नियामक ने मंजूरी दी थी. गौरतलब है कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर देश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान के मद्देनजर राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की तैयारी का जायजा लिया. उस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे थे.
Source : News Nation Bureau