कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के खौफ के बीच केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई है. महामारी के बढ़ते प्रकोप के साथ बंदिशें भी अब बढ़ने लग गई हैं. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा कुछ शहरों में लॉकडाउन भी लगाया जा चुका है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई. यह बैठक वर्चुअल हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस के खिलाफ कदम उठाने की अपील की.
Source : News Nation Bureau