प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह विदेश से लौटे और कुछ घंटे बाद ही दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे. वहां पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और उनके निधन पर मौजूद न रहने को लेकर क्षोभ जताया. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. वहां पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली और बेटे रोहन जेटली से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी काफी देर तक मौन रहे. उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने स्व. अरुण जेटली की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बताया जा रहा है कि अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली ने पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान कहा था कि वे अपना अहम विदेश दौरा छोड़कर न आएं.
यह भी पढ़ें : अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बड़ी घटना, आतंकियों ने 2 लोगों को अगवा किया, एक को मार डाला
अरुण जेटली के निधन की ख़बर सुनते ही प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी पत्नी संगीता जेटली को फ़ोन कर सांत्वना दी थी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जेटली के परिवार ने पीएम से कहा कि वो इस महत्वपूर्ण दौरे को बीच में छोड़कर न आएं.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets the family of late former Union Finance Minister #ArunJaitley at his residence. pic.twitter.com/cx0hRYYcfe
— ANI (@ANI) August 27, 2019
पिछले शनिवार रात को बहरीन में पीएम मोदी ने कहा था, 'मैं कर्तव्य से बंधा हुआ हूं. एक तरफ़ बहरीन उत्साह और उमंग से भरा हुआ है. भारत में कृष्ण जन्म का उत्सव मनाया जा रहा है. उसी पल मेरे भीतर गहरा शोक, एक गहरा दर्द दबाकर मैं आपके बीच खड़ा हूं. विद्यार्थी काल से जिस दोस्त के साथ सार्वजनिक जीवन के एक के बाद एक क़दम मिलकर चला, राजनीतिक यात्रा साथ-साथ चली, हर पल एक दूसरे के साथ जुड़े रहना, साथ मिलकर जूझते रहना, सपनों को सजाना, सपनों को निभाना, वो दोस्त अरुण जेटली देह छोड़कर चला गया.'
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर दिखाया दम, पाकिस्तान की धमकी के बाद उसी के एयरस्पेस से लौटे भारत
पीएम मोदी ने कहा था, 'कल्पना नहीं कर सकता कि मैं इतनी दूर यहां बैठा हूं और मेरा दोस्त चला गया. कुछ दिन पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा बहन चली गईं और आज मेरा दोस्त अरुण चला गया. बहुत दुविधा का पल है मेरे सामने. एक तरफ़ कर्तव्यों से बंधा हुआ हूं तो दूसरी तरफ़ दोस्ती के भाव से भरा हूं. मैं आज बहरीन की धरती से भाई अरुण को आदर पूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं. इस दुख की घड़ी में ईश्वर मेरे दोस्त के परिवारजनों को शक्ति दे. मैं इसके लिए प्रार्थना करता हूं.'
HIGHLIGHTS
- बहरीन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, मैंने अपने दोस्त अरुण को खो दिया
- बोले थे- मैं अपने भीतर गहरा दर्द दबाकर आपके बीच खड़ा हूं
- एक तरफ़ कर्तव्यों से बंधा हुआ हूं तो दूसरी तरफ़ दोस्ती के भाव से भरा हूं
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो