पीएम नरेंद्र मोदी ने मलेशियाई प्रधानमंत्री से की मुलाकात

रविवार को वह जयपुर भी जाएंगे, जहां वह राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात करेंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी ने मलेशियाई प्रधानमंत्री से की मुलाकात
Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, 'साझी विरासत का सम्मान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक की हैदराबाद हाउस में अगवानी की।'

और पढ़ें: अखिलेश पर बरसे मुलायम, कहा- जो पिता का न हुआ, किसी और का क्या होगा

दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

इससे पहले रज्जाक का यहां राष्ट्रपति भवन में सुबह औपचारिक स्वागत किया गया।

उसके बाद, उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी उनसे मुलाकात की।

और पढ़ें: भारत की नो फर्स्ट यूज परमाणु नीति में बदलाव से डरा पाकिस्तान

भारत के छह दिवसीय दौरे पर रज्जाक गुरुवार को चेन्नई पहुंचे, जिसके बाद शुक्रवार शाम वह नई दिल्ली पहुंचे।

रविवार को वह जयपुर भी जाएंगे, जहां वह राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात करेंगे।

मलेशिया के प्रधानमंत्री का भारत का यह तीसरा आधिकारिक दौरा है।

Source : IANS

PM modi malaysian pm meets
Advertisment
Advertisment
Advertisment