भारतीय दौरे पर अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी और टिलरसन के बीच दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करने पर द्विपक्षीय वार्ता हुई।
पीएम मोदी और रेक्स टिलरसन ने आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा पर भी चर्चा की।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूएस की पार्टनरशिप केवल आपसी फायदे के लिए नहीं है। इसका सकारात्मक प्रभाव क्षेत्रीय और वैश्विक स्थायित्व पर भी पड़ेगा।
और पढ़ें: 8 नवंबर को 'एंटी ब्लैक मनी डे' मनाएगी बीजेपी
इसके ठीक पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने टिलरसन के सामने पाक समर्थित आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक टिलरसन की इस यात्रा का मकसद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते असर को काउंटर की कोशिश भी शामिल है।
बता दें कि टिलरसन अपनी यात्रा शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान की धरती से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां बंद न होने पर नाराजगी जता जाहिर कर चुके हैं। वहीं टिलरसन ने भी उनकी मुलाकात को सकारात्मक बताया है।
Source : News Nation Bureau