लोकसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 30 मई को शपथ लेने की तैयारी में हैं. मोदी का शपथ ग्रहण समारोह एक मेगा शो होगा जिसके लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. शपथ लेने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आशीर्वाद भी लिया. नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. पूर्व राष्ट्रपति ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और जीत की बधाई देते हुए मिठाई भी खिलाई. नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात से जुड़ी तस्वीरें भी ट्वीटर पर शेयर की हैं.
मोदी ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति से मुलाकात हमेशा अनुभव बढ़ाने वाली होती है. उनके ज्ञान और समझ की कोई दूसरी मिसाल नहीं है. वहीं प्रणब मुखर्जी ने भी ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी. लोकसभा चुनावों में मिली जीत दोनों की ये पहली मुलाकात थी
इससे पहले पीएम मोदी ने जीत के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृषण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के पैर छू कर उनका आशीर्वाद लिया था.