प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ शपथ ले ली. शुक्रवार को उन्होंने मंत्रियों के काम का बंटवारा भी कर दिया. शपथ ग्रहण के दौरान तीसरे नंबर पर शपथ लेने वाले अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी के बाद सरकार में सबसे शक्तिशाली मंत्री होंगे. उन्हें गृह मंत्री बनाया गया है. राजनाथ सिंह को निर्मला सीतारमन की जगह रक्षा मंत्री बनाया गया है. निर्मला सीतारमण को अरुण जेटली की जगह वित्त मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं एस जयशंकर विदेश मंत्री होंगे. पुरानी सरकार में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज इस बार मंत्री नहीं बनी हैं.
पीयूष गोयल को पहले की तरह रेल मंत्रालय तो नितिन गडकरी को सड़क व परिवहन मंत्री बनाया गया है. प्रह्लाद जोशी को संसदीय मामलों का मंत्री बनाया गया है तो नरेंद्र तोमर ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
Source : News Nation Bureau