नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (गुरुवार) को दूसरी बार प्रधानमंत्री (Prime minister) पद की शपथ ली है. 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह मेगा इवेंट की तरह रहा. इस बार पीएम नरेंद्र मोदी की टीम में 20 नए चेहरे को जगह मिली है.
अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को पहली बार मोदी सरकार में शामिल किया गया है. अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री पद के लिए शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से लोकसभा पहुंचे हैं.
Shri @AmitShah takes oath as Union Minister. #ModiSwearingIn https://t.co/GFA1AoFrEz pic.twitter.com/v4GnGoaMyB
— BJP (@BJP4India) May 30, 2019
पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर पहली बार सरकार में हुए शामिल
पीएम मोदी (PM Modi) ने पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को सरकार में शामिल करके लोगों को चौंका दिया. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति भवन में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. एस जयशंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक भारत के विदेश सचिव रहे थे. चीन से डोकलाम विवाद को सुलझाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी.
हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक (ramesh pokhriyal nishank) पहली बार मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल में जगह मिली है. डॉ रमेश पोखरियाल ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ली.
इसे भी पढ़ें: Narendra Modi Ministers Full List: 25 कैबिनेट मंत्री और 24 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ
प्रह्लाद जोशी ने ली पहली बार मंत्री पद की शपथ
प्रह्लाद जोशी (prahlad joshi) को पहली बार मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. वो कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट से जीतकर आए हैं. उन्होंने कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट से लगातार 4 बार जीत हासिल की है.प्रह्लाद जोशी कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं.
शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने ली शपथ
शिवसेना दक्षिण मुंबई से सांसद अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री पद की शपथ ली है. अरविंद सावंत लोकसभा क्षेत्र मुम्बई दक्षिण से सांसद हैं. टीम मोदी में वो कौन सा मंत्री पद संभालेंगे वो अभी साफ नहीं हो पाया है.
प्रह्लाद सिंह पटेल पर पीएम मोदी ने जताया भरोसा
मध्यप्रदेश के कद्दावर बीजेपी नेता प्रह्लाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) पर पीएम मोदी ने भरोसा जताते हुए मंत्रिमंडल में जगह दी है. प्रह्लाद सिंह पटेल ने राष्ट्रपति भवन में राज्य मंत्री की शपथ ली. मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग से नाता रखने वाले 57 वर्षीय प्रहलाद सिंह पटेल कुशल वक्ता हैं और स्थानीय एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर गहरी पकड़ रखते हैं.
बीजेपी सांसद राव साहेब दानवे पहली बार बने राज्य मंत्री
महाराष्ट्र की जालना लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने पहली बार राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
जी किशन रेड्डी बने टीम मोदी के सदस्य
तेलंगाना बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष जी किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy)पहली बार टीम मोदी का हिस्सा बने हैं. राष्ट्रपति भवन में वो राज्य मंत्री की शपथ ली. किशन रेड्डी ने हिंदी में ली पद और गोपनीयता की शपथ ली.
और पढ़ें: मोदी शपथ ग्रहण के कुछ समय पहले जेडीयू ने दिया झटका, कहा- नहीं होंगे मंत्रिमंडल में शामिल
अनुराग ठाकुर को चार बार सांसद बनने के बाद मिला मंत्री पद का तोहफा
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चौथी बार सांसद चुने गए बीजेपी के युवा नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मोदी के दूसरे कार्यकाल में मंत्री पद मिला है. पहली बार वो राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ ली. अनुराग ठाकुर को राज्य मंत्री का कार्यभार सौंपा गया है.
प्रताप सारंगी ने ली मंत्री पद की शपथ ली
भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर बालेश्वर सीट से जीतकर आए प्रताप चंद्र सारंगी (pratap sarangi) ने मंत्री पद की शपथ ली. प्रताप सारंगी को नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है. प्रताप चंद्र सारंगी को उनकी सादगी के कारण ओडिशा के मोदी कहे जाते हैं.सांसद चुने जाने से पहले प्रताप चंद्र सारंगी ओडिशा के नीलगिरी विधानसभा से 2004 और 2009 में विधायक चुने जा चुके हैं.
Newly elected MP from Balasore, Odisha, Pratap Chandra Sarangi takes oath as Minister. #ModiSwearingIn pic.twitter.com/Z3a5lvbFLJ
— ANI (@ANI) May 30, 2019
बता दें कि नई मोदी सरकार में पीएम मोदी सहित 25 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. यहां देखें पूरी लिस्ट कौन-कौन से नए चेहरे कैबिनेट, राज्यमंत्री और स्वतंत्र प्रभार मंत्री बने-
कैबिनेट मंत्री के रूप में इन नए चेहरों को मिली जगह-
- एस जयशंकर
- रमेश पोखरियाल निशंक
- अर्जुन मुंडा
- प्रहृलाद जोशी
- अरविंद सावंत
राज्य मंत्री के पद पर इन नए चेहरों ने ली शपथ
- प्रहृलाद सिंह पटेल
- जी कृष्ण रेड्डी
- अनुराग ठाकुर
- संजय धूत्रो
- देबाश्री चौधरी
- कैलाश चौधरी
- प्रताप चंद्र सारंगी
- रामेश्वर तेली
- नित्यानंद राय
- रतन लाल कटारिया
- वी. मुरलीधरन
- रेणुका सिंह सूरता
- सोम प्रकाश
- सुरेश अंगाडी
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) -
- प्रहृलाद सिंह पटेल
Source : News Nation Bureau