नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की दोबारा शपथ लिया. उनके साथ मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में कई सांसद को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कैबिनेट पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के लिए इस बार व्यापक तैयारी की गई थी. पिछली बार सार्क देशों को शपथ ग्रहण में शिरकत करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस बार बिम्सटेक के सदस्यों को आमंत्रण भेजा गया था. कुल मिलाकर इस बार 6500 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. इसमें बिम्सटेक के सभी सदस्य देशों के अलावा देश के सभी मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों, सभी सांसदों, बड़े उद्योगपतियों, बॉलीवुड के बड़े कलाकारों आदि को न्यौता भेजा गया था.
Source : News Nation Bureau