PM मोदी बोले- डिजिटल तकनीक से राह आसान हुई, भ्रष्टाचार पर भी चोट

डिजिटल इंडिया योजना को आज 6 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
narendra modi

PM मोदी बोले- डिजिटल तकनीक से राह आसान हुई, भ्रष्टाचार पर भी चोट( Photo Credit : BJP (Twitter))

Advertisment

डिजिटल इंडिया योजना को आज 6 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में इस अभियान के तहत कई योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया और उनके अनुभवों को जाना. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिजिटल इंडिया से आए परिवर्तन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया ने भारत के सपनों को आगे बढ़ाया है और आम आदमी को लाभ पहुंचाया है. पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया यानि सबको अवसर, सबको सुविधा, सबकी भागीदारी और सरकारी तंत्र तक सबकी पहुंच है.

यह भी पढ़ें : यूरोप के 7 देशों ने दी Covishield को मंजूरी, सरकार की चेतावनी का असर 

डिजिटल इंडिया भारत का संकल्प है

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान के 6 साल पूरे होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं. आज का दिन भारत के सामर्थ, संकल्प को समर्पित है. आज दिन याद दिला रहा है कि एक राष्ट्र के रूप में डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में हमने कितनी ऊंची छलांग लगाई है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में आज एक तरफ इनोवेशन का जूनून है तो दूसरी तरफ उन इनोवेशन को तेजी से अपनाने करने का जज्बा भी है. इसलिए डिजिटल इंडिया भारत का संकल्प है, आत्मनिर्भर भारत की साधना है और 21वीं सदी में सशक्त होते भारत के जयघोष है.

डिजिटल इंडिया यानि भ्रष्टाचार पर चोट

उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया यानि सबको अवसर, सबको सुविधा, सबकी भागीदारी. डिजिटल इंडिया यानि सरकारी तंत्र तक सबकी पहुंच. डिजिटल इंडिया यानि पारदर्शी, भेदभाव रहित व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर चोट है. डिजिटल इंडिया यानि समय, श्रम और धन की बचत. डिजिटल इंडिया यानि तेज़ी से लाभ, पूरा लाभ. डिजिटल इंडिया यानि मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिम गवर्नेंस है. पीएम मोदी ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस हो, बर्थ सर्टिफिकेट हो, बिजली का बिल भरना हो, पानी का बिल भरना हो, इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो, इस तरह के अनेक कामों के लिए अब प्रक्रियाएं डिजिटल इंडिया की मदद से बहुत आसान, बहुत तेज हुई है. और गांवों में तो ये सब, अब अपने घर के पास CSC सेंटर में भी हो रहा है.

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने की कोरोना से मौत पर 10 लाख मुआवजा देने की मांग 

किसानों के जीवन में डिजिटल लेनदेन से अभूतपूर्व परिवर्तन

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के जीवन में भी डिजिटल लेनदेन से अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को 1 लाख 35 करोड़ रुपए सीधे बैंक अकाउंट में जमा किए गए हैं. डिजिटल इंडिया ने वन नेशन, वन MSP की भावना को भी साकार किया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये दशक, डिजिटल टेक्नॉलॉजी में भारत की क्षमताओं को, ग्लोबल डिजिटल इकॉनॉमी में भारत की हिस्सेदारी को बहुत ज्यादा बढ़ाने वाला है. इसलिए बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स इस दशक को 'India’s Techade' के रूप में देख रहे हैं.

कोरोना काल में डिजिटल इंडिया अभियान काम आया

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में डिजिटल इंडिया अभियान देश के कितना काम आया है, ये भी हम सभी ने देखा है. जिस समय बड़े-बड़े समृद्ध देश, लॉकडाउन के कारण अपने नागरिकों को सहायता राशि नहीं भेज पा रहे थे, भारत हजारों करोड़ रुपए, सीधे लोगों के बैंक खातों में भेज रहा था. उन्होंने कहा कि कल ही जीएसटी के चार वर्ष पूरे हुए हैं. कोरोना काल के बावजूद पिछले 8 महीने से लगातार जीएसटी रेवेन्यू एक लाख करोड़ रुपये के मार्क को पार कर रहा है. आज एक करोड़ 28 लाख रजिस्टर्ड उद्यमी इसका लाभ ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: भारत में स्पुतनिक लाइट के तीसरे ट्रायल को अनुमति नहीं

डिजिटल इंडिया ने गरीब को राशन की डिलीवरी आसान की

पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया ने गरीब को मिलने वाले राशन की डिलीवरी को भी आसान किया है. ये डिजिटल इंडिया की ही शक्ति है कि वन नेशन-वन राशन कार्ड का संकल्प पूरा हो रहा है. अब दूसरे राज्य में जाने से नया राशन कार्ड नहीं बनाना होगा, एक ही राशन कार्ड पूरे देश में मान्य होगा. इसका सबसे बड़ा लाभ उन श्रमिक परिवारों को हो रहा है, जो काम के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी इससे जुड़ा एक महत्वपूर्ण फैसला दिया है. कुछ राज्य इस व्यवस्था को नहीं मान रहे थे, आखिरकार सुप्रीम कोर्ट को आदेश करना पड़ा की सभी राज्य 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' की व्यवस्था को लागू करें. वन नेशन-वन राशन कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं.

HIGHLIGHTS

  • डिजिटल इंडिया योजना को 6 साल पूरे
  • PM मोदी ने किया कार्यक्रम को संबोधित
  • योजना के लाभार्थियों के साथ किया संवाद
PM Narendra Modi Digital India one nation on ration card
Advertisment
Advertisment
Advertisment