गंगा में नोट बहाने से नहीं धुलेगा कालेधन का पाप :पीएम मोदी

यूपी के गाजीपुर में पीएम मोदी परिवर्तन रैली में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
गंगा में नोट बहाने से नहीं धुलेगा कालेधन का पाप :पीएम मोदी
Advertisment

यूपी के गाजीपुर में पीएम मोदी परिवर्तन रैली में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे। नोटबंदी पर कांग्रेस के सवाल उठाने पर नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस नेता तो अपनी कुर्सी बचाने के लिए 19 महीनों तक देश को जेलखाना बना दिया था। मैंने जो किया है वो देश और गरीबों की भलाई के लिए किया जिसे बेईमान लोग पचा नहीं पा रहे हैं।

जानिए पीएम मोदी के भाषण की 15 बड़ी बातेंः

1.पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी में की।
2.नोटबंदी की वजह से कालेधन वाले नींद की गोलियां खा रहे हैं।
3.गरीब लोग चैन की नींद सो रहे हैं काले धन वाले नींद की गोलिया ले रहे हैं।
4.रैली के लिए जानबूझ कर नेहरू के जन्मदिन वाले दिन को चुना-पीएम मोदी
5.नेहरू के सपनों को मैं पूरा करूंगा, भले ही उनकी पार्टी मुझे भला-बुरा कहे - पीएम मोदी
6.हिन्दुस्तान में धन की कोई कमी नहीं लेकिन यह धन कहां पड़ा है ये समस्या है।
7.500-1000 के नोट को बंद करने का फैसला भ्रष्टाचार बंद करने के लिया किया
8.लोग कष्ट झेलने के लिए तैयार है इसलिए अब बेईमान और भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे
9.किसी भी काम को करने में थोड़ी तकलीफ तो होती है लेकिन इरादा नेक होना चाहिए - नरेंद्र मोदी
10.कुछ लोगों को नोटबंदी से ज्यादा ही तकलीफ हो रही है ये खुद कुछ नहीं करते लोगों को भड़काते हैं
11.कांग्रेस नेताओं पर पीएम ने साधा निशाना, जनता की चिंता करनेवाली कांग्रेस बताए 19 महीने आपातकाल लगा करके आपने पूरे हिन्दुस्तान को जेल खाना क्यों बना दिया था।
12.कांग्रेस ने चवन्नी बंद कर दी थी तब देश में कौन सा कानून था नोटबंदी का। कांग्रेस कभी चवन्नी से आगे नहीं बढ़ पाई। ढाई करोड़ वालों को नहीं छोड़ूंगा - पीएम मोदी
13.मैं गरीबों का पैसा नहीं लुटने दूंगा, जिनके पास काला धन है वो सरकारों को खरीदने की ताकत रखते हैं, पीएम मोदी,कालेधन वालों ने गरीबों का पैसा लूटा है - मोदी
14.गंगा में भी नोट बहाकर काले धन वालों का पाप नहीं धुलेगा - पीएम मोदी
15.जो बेईमान हैं वो नोट को कचरे में फेंक रहे हैं,हमने ट्रेनों का नया नाम दिया, पहले हर नाम पर एक ही परिवार को कब्जा था, देश में बेईमानों के अच्छे दिन खत्म होकर रहेंगे।

नोटबंदी पर लोगों को परेशान नो होने की सलाह देते हुए पीएम ने कहा सिर्फ 50 दिन तकलीफ होगी क्योंकि ये लड़ाई देश से बेईमानों को खत्म करने की है। उसके बाद लोगों को इससे फायदा होगा ना कि कोई नुकसान। 

HIGHLIGHTS

  • 'कांग्रेस ने चवन्नी बदल दी थी तब कौन सा नोटबंदी कानून था'
  • 'नोटबंदी की वजह से कालेधन वाले नींद की गोलियां खा रहे हैं'
  • गंगा में भी नोट बहाने से पाप नहीं धुलेंगे:पीएम

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Ghazipur Parivartan Rally
Advertisment
Advertisment
Advertisment