पीएम मोदी रविवार रात मुंबई से मैसूर पहुंचे लेकिन पीएम मोदी और उनके सुरक्षाकर्मियों को रहने के लिए होटल खाली नहीं मिला। दरअसल, रविवार को पीएम मोदी सबसे प्रसिद्ध होटल ललित महल पैलेस में रुकने गए वह पहले से एक शादी के रिसेप्शन के लिए बुक था।
जिला प्रशासन ने इसके बाद पीएम मोदी और उनके काफिले के लिए शहर के एक और आलीशान होटल में ठहरने का बंदोबस्त किया।
ललिता होटल के जनरल मैनेजर जोसेफ मैथियास ने मीडिया को बताया कि डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस से एक अफसर होटल में प्रधानमंत्री और उनके स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों के लिए रूम बुक करवाने आए थे, लेकिन वेडिंग रिसेप्शन की वजह से अधिकतर कमरे बुक थे। इस वजह से हम उन्हें कमरे देने की स्थिति में नहीं थे।
मैनेजर ने कहा कि हमारे पास सिर्फ 3 कमरे ही खाली थे जो पीएम और उनके स्टॉफ के लिए काफी कम थे। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से भी हमने यह सलाह दी कि सिर्फ 3 कमरे बुक करवाना सही नहीं होगी।
हालांकि जिला प्रशासन को इसके बाद पीएम के लिए होटल रेडिसन ब्लू में बुकिंग मिल गई, जहां पीएम रविवार की रात रुके और सोमवार को भी वहीं रुकेंगे।
और पढ़ेंः कर्नाटक में पीएम मोदी ने पूछा- कैसी सरकार चाहिए कमीशन या मिशन वाली?
Source : News Nation Bureau