Advertisment

PM Modi का विपक्ष पर करारा प्रहार, बोले- नेहरू भारतीयों को आलसी समझते थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी लोकसभा में बोल रहे हैं. वे संसद में बजट सत्र के पहले दिन, बीते 31 जनवरी को दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 'धन्यवाद प्रस्ताव' का जवाब दे रहे हैं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
pm_narendra

pm_narendra( Photo Credit : social media)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी लोकसभा में बोल रहे हैं. वे संसद में बजट सत्र के पहले दिन, बीते 31 जनवरी को दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 'धन्यवाद प्रस्ताव' का जवाब दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष की भूमिका पर भी तंज करते हुए, उनके संकल्प, हौंसले का जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, वह जैसी मेहनत कर रहे हैं, वैला फल जरूर मिलेगा. बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान लोकसभा चुनाव का एजेंडा भी तय कर सकते हैं...

Advertisment

परिवारवाद पर मोदी का तीखा प्रहार...

गौरतलब है कि, मौजूद लोकसभा में यह उनका संभवत: आखिरी संबोधन है. क्योंकि आगामी आम चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं. बता दें कि अपने संबोधन में पीएम मोदी ने परिवारवाद पर भी जोरदार हमला बोला है, जिसके साथ ही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि, एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बोला हम जो कहते हैं, कांग्रेस कहती है कैंसिल. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, एक परिवार की पार्टी सही नहीं है. साथ ही उन्होंने सवाल किया कि, आखिर विपक्ष इतनी नफरत कब तक पालेगा? उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की दुकान पर ताले लगने की नौबत आ गई है. 

Advertisment

भारत तेज गती से विकास कर रहा है...

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि, तीसरे टर्म में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है. उन्होंने कहा कि ये मोदी की नहीं, बल्कि देश की उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि, तीसरी अर्थव्यवस्था मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि, मजबूत अर्थव्यवस्था को सराह जा रहा है.

उन्होंने कहा कि, हमाले लक्ष्य और हौंसले बड़े मजबूत हैं. मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बोला कि, शहरी गरीबों के लिए 80 लाख मकान बने, कांग्रेस अगर करती तो 100 साल लगते. साथ ही उन्होंने कहा कि, आज पूरी दुनिया हमारा हौंसला देख रही है. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

PM Modi on Interim Budget PM Modi Speech Live today PM Modi on President's address संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra
Advertisment
Advertisment