पीएम ने निर्देश दिया कि हमें सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन का पालन करने की आवश्यकता को दोहराना चाहिए। COVID के बारे में जागरूकता का व्यापक रूप से प्रसार किया जाना चाहिए और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एक सतत जोर दिया जाना चाहिए. पीएम मोदी ने आज यानि शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट मंत्रियों से बैठक की. इस दौरान उन्होंने देशभर में कोविड 19 की स्थितियों के बारे में समीक्षा की. पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. कोरोना के कहर से बचाव के लिए पीएम मोदी ने जरूरी निर्देश दिए. पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि हमें सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन के नियमों को पालन करने की जरूरत है. COVID के बारे में जागरूकता का व्यापक रूप से प्रसार किया जाना चाहिए और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एक सतत जोर दिया जाना चाहिए.
PM directed that we must reiterate the need to observe personal hygiene & social discipline in public places. Awareness about COVID should be disseminated widely & a continuous emphasis on preventing spread of the infection should be laid. https://t.co/RykjmcGP1R
— ANI (@ANI) July 11, 2020
यह भी पढ़ें- जरीन खान ने विदेशी सामान बायकॉट करने पर शेयर किया Video, बनीं Twitter Trending
एक दिन में रिकॉर्ड 27,114 नए मामले सामने आए
वहीं देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 27,114 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले शनिवार को आठ लाख के आंकड़े को पार कर गए. चार दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों की संख्या सात लाख से अधिक हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार शनिवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,20,916 हो गए, वहीं पिछले 24 घंटे में 519 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 22,123 हो गई है. यह लगातार आठवां दिन है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं. देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में संक्रमण के पहले एक लाख मामले जहां 110 दिन में आए थे वहीं आंकड़े को आठ लाख तक पहुंचने में महज 53 दिन लगे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में अब मात्र 30 मिनट में हो जाएगी कोरोना संक्रमित की पहचान
कोविड-19 के मरीजों की संख्या तीन जून को दो लाख से अधिक हुई थी
देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या तीन जून को दो लाख से अधिक हुई थी, वहीं इसे तीन लाख तक पहुंचने में दस दिन लगे और इसके भी आठ दिन बाद 21 जून को संक्रमितों की संख्या चार लाख से अधिक हुई. इसके बाद अगले एक लाख मामले सिर्फ छह दिन में सामने आए और आंकड़े को सात लाख तक पहुंचने में दस दिन का समय लगा. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 5,15,385 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं वहीं 2,83,407 संक्रमितों का उपचार चल रहा है. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी भी शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इस तरह अब तक करीब 62.78 प्रतिशत रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.’’ भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 10 जुलाई तक कोविड-19 के लिए कुल 1,13,07,002 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,82,511 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गयी.
यह भी पढ़ें- खेसारीलाल यादव का कांवड़ गीत 'जल ढरिह ये भाभी' हुआ वायरल, आप भी देखें Video
24 घंटे में संक्रमण से हुईं 519 मौत
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से हुईं 519 मौत के मामलों में से 226 महाराष्ट्र में, 64 तमिलनाडु में, 57 कर्नाटक में, 42 दिल्ली में, 27 उत्तर प्रदेश और 26 पश्चिम बंगाल में सामने आए हैं. इनके अलावा आंध्र प्रदेश में 15 लोगों की, गुजरात में 14, तेलंगाना में आठ और राजस्थान में छह लोगों की मौत संक्रमण से हुई है. असम और जम्मू कश्मीर में पांच-पांच लोगों की, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पंजाब में चार-चार लोगों की, हरियाणा और पुडुचेरी में तीन-तीन तथा दो लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई है. संक्रमण के कारण देश में कुल 22,123 लोगों की मौत हुई है जिनमें से सर्वाधिक 9,893 लोगों की मौत महाराष्ट्र में और 3,300 की मौत दिल्ली में हुई. गुजरात में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,022 है, तमिलनाडु में 1,829 है, उत्तर प्रदेश में 889 है, पश्चिम बंगाल में 880, मध्य प्रदेश में 638, कर्नाटक में 543 और राजस्थान में 497 है. तेलंगाना में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 339 है.
यह भी पढ़ें- ओडिशा में कोविड-19 के 570 नए मामले आए सामने, आंकड़ा 12,526 पहुंचा
संक्रमण के कारण 292 की लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई
संक्रमण के कारण 292 की लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई, 290 की हरियाणा में, 187 की पंजाब में, 159 की जम्मू-कश्मीर में, 119 की बिहार में, 56 की ओडिशा में, 46 की उत्तराखंड में और 27-27 मरीजों की मौत केरल तथा असम में हुई. कोविड-19 के कारण झारखंड में 23 लोगों की मौत हुई, छत्तीसगढ़ तथा पुडुचेरी में 17-17 लोगों की, हिमाचल प्रदेश में 11 की, गोवा में नौ की, चंडीगढ़ में सात की, अरूणाचल प्रदेश तथा मेघालय में दो-दो व्यक्ति की, त्रिपुरा तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों में से 70 फीसदी से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. कोविड-19 के सर्वाधिक 2,38,461 मामले महाराष्ट्र में हैं, तमिलनाडु में 1,30,261 मामले, दिल्ली में 1,09,140 मामले, गुजरात में 40,069, उत्तर प्रदेश में 33,700, कर्नाटक में 33,418 और तेलंगाना में 32,224 मामले हैं.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के संसदीय बोर्ड में खाली 4 पदों पर टिकीं निगाहें, स्मृति-निर्मला भी दौड़ में
राजस्थान में, 19,934 मामले
संक्रमण के 27,109 मामले पश्चिम बंगाल में, 25,422 मामले आंध्र प्रदेश में, 23,174 मामले राजस्थान में, 19,934 मामले हरियाणा में और 16,657 मामले मध्य प्रदेश में हैं. असम में संक्रमण के 14,600 मामले, बिहार में 14,575 मामले, ओडिशा में 11,956 मामले, जम्मू-कश्मीर में 9,888 मामले, पंजाब में 7,357 मामले और केरल में 6,950 मामले हैं. संक्रमण के 3,767 मामले छत्तीसगढ़ में, 3,419 मामले झारखंड में, 3,373 मामले उत्तराखंड में, 2,251 मामले गोवा में, 1,918 मामले त्रिपुरा में, 1,582 मामले मणिपुर में, 1,272 मामले पुडुचेरी में, 1,171 मामले हिमाचल प्रदेश में और 1,064 मामले लद्दाख में हैं. नगालैंड में कोविड-19 के 732 मामले, चंडीगढ़ में 539 मामले, दादरा नगर हवेली तथा दमन-दीव में कुल 459 मामले, अरूणाचल प्रदेश में 335 मामले, मिजोरम में 226 मामले, अंडमान-निकोबार में 156 मामले, मेघालय में 207 मामले और सिक्किम में संक्रमण के 134 मामले अब तक सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है.