प्रिय मित्र के निधन से PM मोदी दुखी, देश में कल रहेगा राष्ट्रीय शोक

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
PM Modi Shinzo Abe

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं. वे एक महान वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक उल्लेखनीय प्रशासक थे. उन्होंने दुनिया और जापान को एक बेहतर जगह बनाने को अपना जीवन समर्पित कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. देश में शनिवार को राष्ट्रीय शोक रहेगा.

यह भी पढ़ें : कुपोषण के मामले में सुधार, खाद्य उत्पादन में भारत अव्वल- UN की रिपोर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई साल पुराना शिंजो आबे के साथ मेरा लगाव है. मैं उन्हें गुजरात के सीएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान से जानता था और मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद भी हमारी दोस्ती जारी रही. अर्थव्यवस्था और वैश्विक मामलों पर उनके दृष्टिकोण ने मुझ पर हमेशा गहरी छाप छोड़ी है.

जापान यात्रा के दौरान हाल ही में मुझे शिंजो आबे से दोबारा मिलने और कई मुद्दों पर चर्चा करने का मौका मिला. हमेशा की तरह वह मजाकिया और समझदार थे. मुझे क्या पता था कि हमारी यह आखिरी मुलाकात होगी. मेरी उनके परिवार और जापान के लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं.

यह भी पढ़ें : जापान में बंदूक का लाइसेंस लेना हिमालय चढ़ने जितना कठिन, सबसे कम गन क्राइम

भारत-जापान संबंधों को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने एक विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया. पूरा भारत आज जापान के साथ दुख की इस घड़ी में शामिल है और इस कठिन परिस्थिति में हम अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं.

PM Narendra Modi PM modi japan Shinzo Abe PM Narendra Modi Tweet Shinzo Abe Dies Shinzo Abe death Shinzo Abe killed
Advertisment
Advertisment
Advertisment