पीएम मोदी बोले- दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं

स्वर सम्रागी लता मंगेशकर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में सन्नाटा पसर गया है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडर पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
modi

pm modi and lata mangeshkar( Photo Credit : file photo)

Advertisment

हिंदी सिनेमा और संगीत जगत में शोक की लहर है. सबकी चहेती और भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज का निधन हो गया. 92 वर्ष की उम्र में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली है. लता मंगेशकर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में सन्नाटा पसर गया है. कई हस्तियां इस मौके पर शोक प्रकट कर रही हैं. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने शोक प्रकट करते हुए कहा, 'मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है. उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी. लता दीदी के निधन पर मुझे अपने साथी भारतीयों के साथ शोक है. उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की'. 

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर के गानों को याद करते हुए कहा, 'लता दीदी के गानों ने कई तरह के इमोशन्स को उभारा. उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा. फिल्मों से परे, वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं. वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थी'.

उन्होंने कहा, 'मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूं. दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं हैं. वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गईं हैं, जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी'.

Source : News Nation Bureau

PM modi National News In Hindi लता मंगेशकर Lata Mangeshkar news Lata Mangeshkar passes away लता मंगेशकर का निधन pm modi and lata mangeshkar
Advertisment
Advertisment
Advertisment