प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के एक दिवसीय दौरे के पर शनिवार को लद्दाख क्षेत्र के लेह पहुंच गए हैं।
राज्यपाल एनएन वोहरा और सीएम महबूबा मुफ्ती के साथ ही वरिष्ठ असैन्य और सैन्य अधिकारियों ने लेह हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी ने यहां पर एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कुशोक बकुला रिनपोचे को श्रद्धांजलि दी।
पीएम ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर में जल्द ही 25 हजार करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे। यह विकास कार्य प्रदेश की जनता में सकारात्म प्रभाव डालेंगे।'
प्रधानमंत्री भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग जोजिला सुरंग पर काम की शुरुआत के लिए एक पट्टिका का अनावरण करेंगे।
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बोपैया बने रहेंगे प्रोटेम स्पीकर, फ्लोर टेस्ट का हो लाइव प्रसारण
Source : News Nation Bureau