Advertisment

आज आमने- सामने होंगे पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी

लोकसभा में बुधवार का दिन भी रोमांचक होने जा रहा है. एक तो संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. वहीं बजट सत्र पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी आज बोलेंगे

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
parliament

संसद( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कृषि कानूनों को लेकर पिछले लगभग ढाई महीनों से पूरे देश में हलचल है. पिछले कुछ दिनों से इस हंगामें की गवाह लोकसभा भी रही है. अब लोकसभा में बुधवार का दिन भी रोमांचक होने जा रहा है. एक तो संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. वहीं बजट सत्र पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी आज ही बोलना है. हालांकि उन्हें मंगलवार को ही बोलना था, लेकिन समयाभाव के चलते ये नहीं हो पाया था लेकिन लोकसभा की कार्यवाही रात एक बजे तक चली थी. राहुल गांधी बजट सत्र में रक्षा बजट समेत विनिवेश से जुड़े निर्णयों पर मोदी सरकार पर हमलावर होने कोशिश करेंगे. 

HIGHLIGHTS

आज लोकसभा में बोलेंगे पीएम मोदी

राहुल गांधी भी आज लोकसभा में बोलेंगे

मंगलवार की रात एक बजे तक चली थी संसद

  • Feb 10, 2021 13:57 IST

    पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स का जवाब देंगे: पीएमओ



  • Feb 10, 2021 11:29 IST

    कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने पाकिस्तान में कैद मछुआरों का मुद्दा लोकसभा में उठाया



  • Feb 10, 2021 10:43 IST

    कांग्रेस सांसद मनिक टैगोर ने चीन बॉर्डर के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है.



  • Feb 10, 2021 10:41 IST

    कांग्रेस सांसद लोकसभा में झूठ बोलते हुए दिखाई दिए, वो नए कृषि कानून के मुताबिक मंडियों को खत्म कर दिया जाएगा ये कौन से खंड में लिखा है इस सवाल का उत्तर नहीं दे पाएः अनुराग ठाकुर



  • Feb 10, 2021 10:38 IST

    भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एक अलग पीठ की मांग को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है



  • Feb 10, 2021 10:37 IST

    आम तौर पर आम बजट पर चर्चा पहले लोकसभा में की जाती है, लेकिन 1955, 1959, 1963, 1965 और 2002 में, बजट पर चर्चा पहली बार राज्यसभा में शुरू हुई. यह संभावना है कि बजट पर चर्चा राज्यसभा में पहले आज केवल छठी बार शुरू हो.



  • Feb 10, 2021 10:23 IST

    बीजेपी ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया, ताकि जब सरकार अपना पक्ष रखे तो सदन में 70 सांसदों की संख्या बनी रहे.



PM Narendra Modi rahul gandhi kisan-andolan farm-laws राहुल-गांधी पीएम-नरेंद्र-मोदी parliament loksabha संसद लोकसभा farmers-agitation budget-session बजट-सत्र president-address राष्ट्रपति-अभिभाषण thanks-motion
Advertisment
Advertisment
Advertisment