प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के समापन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर G-20 से जुड़ी चार पुस्तकों का विमोचन भी किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि G-20 के आयोजन को और भारत ने उसको जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है यह देखकर दुनिया चकित है, लेकिन मैं बिलकुल हैरान नहीं हुआ क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बेड़ा जब युवा उठा लेते हैं तो उस कार्यक्रम का सफल होना तय हो जाता है.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election : BJP ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ लाया आरोप पत्र, राहुल गांधी के 316 वादे अबतक अधूरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाई पर पहुंची है. G-20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में BRICS सम्मेलन हुआ. भारत के प्रयास से BRICS में 6 नए देश शामिल हुए. आज के ध्रुवीकृत अंतरराष्ट्रीय वातावरण में इतने सारे देशों को एक साथ एक मंच पर लाना, छोटा काम नहीं है. आप एक पिकनिक की तैयारी करें तो भी तय नहीं कर पाते कि कहां जाएं.
G-20 के आयोजन को और भारत ने उसको जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है यह देखकर दुनिया चकित है। लेकिन मैं बिलकुल हैरान नहीं हुआ क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बेड़ा जब युवा उठा लेते हैं तो उस कार्यक्रम का सफल होना तय हो जाता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी https://t.co/j1kjrRsXSZ pic.twitter.com/SD5PXAKUph
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाई पर पहुंची है। G-20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में BRICS सम्मेलन हुआ। भारत के प्रयास से BRICS में 6 नए देश शामिल हुए... आज के ध्रुवीकृत अंतर्राष्ट्रीय वातावरण में इतने सारे देशों को एक साथ एक मंच पर लाना, छोटा काम… pic.twitter.com/KykNPH9Cf2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
PM मोदी ने कहा, "G-20 खत्म हुआ तो सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की राजकीय यात्रा शुरू हुई। सऊदी अरब भारत में 100 बिलियन डॉलर निवेश करने जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में बीते 30 दिन में मेरी दुनिया के 85 नेताओं से बैठक हुई है... जब भारत के रिश्ते दूसरे देशों से अच्छे होते… pic.twitter.com/Fu1Ul3SLUd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
यह भी पढ़ें : India-China Dispute: भारत-चीन सीमा को लेकर मोदी सरकार ने क्या उठाया है बड़ा कदम? BRO DG ने बताया
PM मोदी ने आगे कहा कि G-20 खत्म हुआ तो सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की राजकीय यात्रा शुरू हुई. सऊदी अरब भारत में 100 बिलियन डॉलर निवेश करने जा रहा है. भारत के प्रधानमंत्री के रूप में बीते 30 दिन में मेरी दुनिया के 85 नेताओं से बैठक हुई है. जब भारत के रिश्ते दूसरे देशों से अच्छे होते हैं और नए रिश्ते जुड़ते हैं तो भारत के लिए भी नई जिम्मेदारी, साथी मिलता है और इस सबका फायदा मेरे युवाओं को होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस साल भौतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में 10 लाख करोड़ का निवेश किया जा रहा है। इस तरह का निवेश साल-दर-साल बढ़ता जा रहा है... आप जैसे युवाओं के लिए यह अवसरों का दौर है। 2020 के बाथ करीब 5 करोड़ साथी EPFO से जुड़े हैं। इसमें करीब 3.5 करोड़ लोग ऐसे हैं जो… pic.twitter.com/gSS0fUMqUT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
उन्होंने आगे कहा कि इस साल भौतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में 10 लाख करोड़ का निवेश किया जा रहा है. इस तरह का निवेश साल-दर-साल बढ़ता जा रहा है. आप जैसे युवाओं के लिए यह अवसरों का दौर है. 2020 के बाथ करीब 5 करोड़ साथी EPFO से जुड़े हैं. इसमें करीब 3.5 करोड़ लोग ऐसे हैं जो पहली बार EPFO के दायरे में आए हैं. उन्हें पहली फॉर्मल जॉब मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह समय त्योहारों का है। आप प्रयास करें कि त्योहारों में गिफ्ट देने के लिए जो भी आप ख़रीददारी करें वह 'मेड इन इंडिया' हो। अपने जीवन में भी आप उन्हीं वस्तुओं का प्रयोग करें जिसमें भारत की मिट्टी की खुशबू हो... आप सूची बनाएं कि आप जिन चीज़ों का… pic.twitter.com/kxhJJctdOC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह समय त्योहारों का है. आप प्रयास करें कि त्योहारों में गिफ्ट देने के लिए जो भी आप खरीदारी करें वह 'मेड इन इंडिया' हो. अपने जीवन में भी आप उन्हीं वस्तुओं का प्रयोग करें जिसमें भारत की मिट्टी की खुशबू हो. आप सूची बनाएं कि आप जिन चीजों का उपयोग करते हैं उनमें से कितनी हमारे देश की हैं और कितनी बाहर की.
Source : News Nation Bureau