UAE से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के परिवार से की बात

पूर्व वित्तमंत्री व सांसद अरुण जेटली जी का शनिवार को दोपहर 12.07 बजे निधन हो गया है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
UAE से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के परिवार से की बात

(फाइल फोटो)

Advertisment

पर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को यहां एम्स में निधन हो गया. जेटली का गुरुवार को डायलिसिस हुआ था. वह 66 वर्ष के थे. एम्स की मीडिया और प्रोटोकॉल प्रमुख आरती विज ने कहा, 'बहुत ही दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि पूर्व वित्तमंत्री व सांसद अरुण जेटली जी का शनिवार को दोपहर 12.07 बजे निधन हो गया है. वह यहां एम्स में 9 अगस्त से भर्ती थे और उनका इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में हो रहा था.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात कर के अरुण जेटली के घर वालो से बात की. पीएम मोदी ने कहा, 'अरुण जेटली जी एक राजनैतिक दिग्गज थे, जो बौद्धिक और कानूनी रूप से मजबूत थे. वह एक मुखर नेता थे जिन्होंने भारत की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनका निधन बहुत दुखद है. उनकी पत्नी संगीता जी तथा बेटे रोहन से भी बात की और संवेदना व्यक्त की.'

अरुण जेटली को सांस में तकलीफ के चलते नौ अगस्त को एम्स में भर्ती करवाया गया था. उन्हें देखने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेता एम्स पहुंचे थे. 28 दिसंबर 1952 में जन्मे अरुण जेटली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के शासन में कई बड़े पद पर आसीन थे.मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अरुण जेटली वित्त मंत्री के पद पर थे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

PM Modi Arun Jaitley Arun Jaitley Passes away
Advertisment
Advertisment
Advertisment