प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को इटली के अपने समकक्ष ग्यूसेप कोंटे से बातचीत की और कोविड-19 कारण वहां बड़ी संख्या में लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट की. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत और इटली कोविड-19 (Covid-19) के बाद की चुनौतियों से निपटने में मिलकर काम करेंगे, जिसमें जी-20 में हमारा सहयोग शामिल है. गौरतलब है कि समाचार में आई खबरों के मुताबिक, इस बीमारी के कारण इटली में करीब 30 हजार लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र न्यूज़ औरंगाबाद की घटना पर बोले उद्धव ठाकरे- दुखी हूं, मुंबई में सेना लाने की बात अफवाह, यहां के लोग खुद...
कोरोना योद्धाओं के सम्मान की सशस्त्र बलों की पहल का प्रधानमंत्री ने किया था स्वागत
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों सशस्त्र बलों के उस निर्णय का स्वागत किया था जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में जुटे चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों को शुक्रिया अदा करने के लिए कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है.
मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि भारत ने अपने साहसी अग्रिम पंक्ति पर काम करने वाले जांबाजों के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जंग छेड़ी है और उन्होंने कई मरीजों की देखभाल कर उन्हें स्वस्थ किया है. पीएम मोदी ने कहा था कि वे शानदार हैं. भारत उनकी और उनके परिवार की सराहना करता है. भारतीय सशस्त्र बलों ने हमेशा देश को सुरक्षित रखा है. आपदा के समय भी वे लोगों की मदद के लिये मौजूद रहते हैं.
यह भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र न्यूज़ मुंबई में कोरोना का कहर जारी, प्रवीण परदेशी का ट्रांसफर; इकबाल चहल BMC कमिश्नर बने
देशभर में कोविड-19 के मामले 56,000 के पार
देश में कोविड-19 से संक्रमण के मामले बृहस्पतिवार को 56,000 के पार पहुंच गए, क्योंकि मुम्बई, अहमदबाद और चेन्नई सहित कई शहरी क्षेत्रों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई. हालांकि ठीक हुए लोगों की संख्या भी 16,000 को पार कर गई. विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा घोषित किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बुधवार सुबह से देशभर में 5000 से अधिक नये मामले सामने आये हैं. देशभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,800 से पार पहुंच गई है, जबकि अर्धसैनिक बलों में भी मौतें होने की जानकारी सामने आई.