Advertisment

पीएम मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर, नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी त्रिची हवाईअड्डे पर एक नई एकीकृत इमारत और चेन्नई हवाईअड्डे के आधुनिकीकरण की आधारशिला भी रखेंगे.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पीएम मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर, नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तमिलनाडु इकाई तिरुपुर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रैली के लिए तैयार है. पार्टी के एक नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस वर्ष अंतरिम बजट पेश किए जाने के बाद यह मोदी की राज्य की पहली यात्रा होगी.

तमिलनाडु में ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष एसके खरवेंटन ने बताया, 'एक सरकारी समारोह में भाग लेने के बाद, मोदी एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें 1,50,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है. वह 7 लोकसभा क्षेत्रों- ऊटी, कोयंबटूर, पोलाची, इरोड, करूर, तिरुपुर और सालेम स्थित पार्टी के सदस्यों और अन्य लोगों को संबोधित करेंगे.'

उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री पीयूष गोयल और वित्त राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन भी इस मौके पर उपस्थित होंगे. रैली को संबोधित करने से पहले मोदी को तिरुपुर के पेरुमानाल्लूर गांव में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी करना है.

मोदी तिरुपुर में 100 बिस्तरों वाले राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की स्वास्थ्य सुविधा का शिलान्यास करेंगे, जो ईएसआई अधिनियम के तहत आने वाले होजरी शहर और आसपास के क्षेत्रों के 1,00,000 से अधिक श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करेगा.

प्रधानमंत्री त्रिची हवाईअड्डे पर एक नई एकीकृत इमारत और चेन्नई हवाईअड्डे के आधुनिकीकरण की आधारशिला भी रखेंगे. मोदी यहां राष्ट्र को 470 बिस्तरों के ईएसआईसी अस्पताल और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एन्नोर कोस्टल टर्मिनल भी समर्पित करेंगे.

और पढ़ें : त्रिपुरा: महागठबंधन पर गरजे PM मोदी, 'महामिलावट' ने गरीबों और मध्यमवर्गों के हक पर डाका डाला

वह चेन्नई बंदरगाह से यहां चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीएल) की मनाली रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल पाइपलाइन का उद्घाटन भी करेंगे. उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के साथ निर्मित पाइपलाइन, कच्चे तेल की विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करेगी और तमिलनाडु एवं पड़ोसी राज्यों की जरूरतों को पूरा करेगी.

इसके अलावा, चेन्नई मेट्रो रेल के 10-किमी खंड पर यात्री सेवा का उद्घाटन भी मोदी द्वारा किया जाएगा. यह खंड एजी-डीएमएस मेट्रो स्टेशन से वाशरमेनपेट मेट्रो स्टेशन तक है. प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिए तिरुपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Source : IANS

Lok Sabha Election Narendra Modi BJP tamil-nadu चेन्नई pm modi in tamil nadu chennai तमिलनाडु नरेन्द्र मोदी
Advertisment
Advertisment