Advertisment

पीएम मोदी ने भारत को वेंटिलेटर दान करने पर डोनाल्ड ट्रंप को दिया धन्यवाद, बोले- कोरोना को साथ मिलकर हराएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को उनकी उस टिप्पणी के लिए धन्यवाद दिया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm narendra modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को उनकी उस टिप्पणी के लिए धन्यवाद दिया, जिसमें उन्होंने भारत को ‘अच्छा मित्र’’ बताया और घोषणा की कि अमेरिका ‘अदृश्य शत्रु’ कोविड-19 से लड़ाई में मदद के लिए भारत को बड़ी संख्या में वेंटिलेटर देगा. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि धन्यवाद राष्ट्रपति ट्रंप. इस महामारी से हम सभी सामूहिक रूप से लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेश न्यूज़ न्यूज़ नेशन-न्यूज़ स्टेट की खबर का बड़ा असर, अब एक जिला से दूसरे जिला जा सकते हैं मजदूर

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसे समय में राष्ट्रों को एक साथ काम करने और दुनिया को स्वस्थ बनाने और कोविड-19 से मुक्त करने के लिए जितना संभव हो उतना काम करना जरूरी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती को अधिक शक्ति मिले. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच नजदीकी साझेदारी का जिक्र किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘अच्छा मित्र’ बताया.

उन्होंने घोषणा की कि अमेरिका ‘अदृश्य शत्रु’ से लड़ाई में मदद के लिए भारत को बड़ी संख्या में वेंटिलेटर देगा. डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका और भारत मिलकर घातक कोरोना वायरस के लिए टीका विकसित कर रहे हैं. ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि अमेरिका भारत में अपने मित्रों को वेंटिलेटर्स देगा. 

ट्रंप की आपात शक्तियों से कुछ सीनेटर, कानूनी विशेषज्ञ चिंतित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस दिन कोविड-19 महामारी को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया था, तब अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा था, मुझे बहुत कुछ करने का अधिकार है जिसके बारे में लोग जानते तक नहीं हैं. ट्रंप शेखी नहीं बघार रहे थे. दरअसल जब कोई राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा करता है तो दर्जनों वैधानिक संस्थाएं उसके अधीन आ जाती हैं.

यूं तो इन संस्थाओं का इस्तेमाल न के बराबर होता है लेकिन ट्रंप ने पिछले महीने यह कहकर कानूनी जानकारों और अन्य लोगों को स्तब्ध कर दिया था कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों में ढील देने में उन्हें गवर्नर्स पर पूरी तरह अधिकार है. इसके बाद दस सीनेटरों ने यह जानने की कोशिश की कि ट्रंप जिन आपातकालीन शक्तियों की बात कर रहे हैं, वह आखिर हैं क्या.

यह भी पढ़ेंःदेश समाचार राहुल गांधी ने एक बार फिर 'न्‍याय' योजना की पैरवी की, बोले- आर्थिक पैकेज पर पुनर्विचार करें प्रधानमंत्री

उन्होंने इस प्रशासन के प्रेसिडेंशियल इमर्जेंसी एक्शन डॉक्यूमेंट देखने को मांगे हैं. ये दस्तावेज राष्ट्रपति को संविधान से इतर अधिकार तो नहीं देते हैं लेकिन ये बताते हैं कि राष्ट्रीय आपात स्थिति से निपटने के लिए संविधान राष्ट्रपति को क्या शक्तियां देता है. सीनेटरों का मानना है कि दस्तावेज उन्हें यह समझने में मदद करेंगे कि व्हाइट हाउस राष्ट्रपति की आपात शक्तियों की किस तरह व्याख्या करता है.

सीनेटर एनगस किंग ने कहा, यह एक ऐसा मामला है जब राष्ट्रपति आपात स्थिति की घोषणा करता है और कहता है कि चूंकि यह आपात स्थिति है इसलिए मैं यह और वह कर सकता हूं. उन्होंने और सात डेमोक्रेट सदस्य तथा एक रिपब्लिकन सदस्य ने पिछले महीने कार्यवाहक राष्ट्रीय आसूचना निदेशक रिचर्ड ग्रेनेल को पत्र लिख वर्तमान प्रेसिडेंशियल इमर्जेंसी एक्शन डॉक्यूमेंट की जानकारी मांगी है.

PM Narendra Modi PM modi covid-19 Donald Trump US President Vantilator
Advertisment
Advertisment