Advertisment

एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत आज से पीएम मोदी मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया के दौरे पर

भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से दो जून तक इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर का दौरा करेंगे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत आज से पीएम मोदी मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया के दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI)

Advertisment

भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से दो जून तक इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर का दौरा करेंगे। यह दौरा दक्षिणपूर्व एशिया के साथ संबंधों को बढ़ाने के लिए भारत के प्रयासों का हिस्सा है।

पीएम मोदी ने कहा कि इन तीनों देशों के साथ भारत के संबंध पहले से मजबूत हैं और उनके दौरे से देश की एक्ट ईस्ट पॉलिसी को और बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से दो जून तक पांच दिवसीय यात्रा पर इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर का दौरा करेंगे। यह दौरा एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत दक्षिणपूर्व एशिया के साथ संबंधों को बढ़ाने के लिए भारत के प्रयासों का हिस्सा है।

पीएम मोदी ने कहा कि इन तीनों देशों के साथ भारत के मजबूत संबंध हैं और उनके दौरे से देश की एक्ट ईस्ट नीति को और बढ़ावा मिलेगा।

और पढ़ें: कैराना उपचुनाव: EVM मशीनों में खराबी की खबरें बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गईं: चुनाव आयोग

पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के रूप में यह मेरी पहली इंडोनेशिया यात्रा है। राष्ट्रपति विडोडो के साथ 30 मई को विचार-विमर्श होगा। साथ ही भारत-इंडोनेशिया सीईओ के फोरम में हमारा संयुक्त वार्तालाप होगा। मैं इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करूंगा।’

उन्होंने कहा कि 31 मई को सिंगापुर जाते समय कुछ वक्त के लिए मलेशिया में रूकेंगे और प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात कर मलेशिया के नये नेतृत्व को बधाई देंगे।

प्रधानमंत्री एक जून को सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब से मुलाकात करेंगे और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। दो जून को क्लीफोर्ड पियर में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे जहां 27 मार्च 1948 को गांधीजी की अस्थितयों का विसर्जन किया गया था।

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने भारत की एक्ट ईस्ट नीति को शुरू किया था जिसका उद्देश्य एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारतीय संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना है।

और पढ़ें: 14 सीटों पर उपचुनाव में फिर निकला ईवीएम का जिन्न, कैराना में कांग्रेस, SP और RLD ने की पुनर्मतदान की मांग

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi Prime Minister Act East Policy nation
Advertisment
Advertisment
Advertisment