प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहले विदेश दौरे में शनिवार को मालदीव जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव की राजधानी माले में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और दूसरे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वे वहां की संसद को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी मालदीव में Coastal Surveillance Radar system का भी उदघाटन करेंगे, जो भारत के सहयोग से विकसित किया गया है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद मालदीव के लिए रवाना होंगे. वापसी में श्रीलंका जाने का भी उनका कार्यक्रम है.
Source : News Nation Bureau