प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10.30 बजे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. प्रवासी भारतीयों का ये सम्मेलन वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जहां पीएम नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम का विषय 'आत्मनिर्भर भारत में योगदान' पर केंद्रित होगा.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत
कोरोना वायरस की वजह से 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को होने वाले इस कार्यक्रम में दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने वाले सभी भारतीय समुदाय के लोगों की भावनाओं का खास ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: सरकार को टिकैत की दो टूक, जब तक कानून वापस नहीं, तब...
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस खास मौके पर दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau