Advertisment

पीएम मोदी आज करेंगे स्वच्छ भारत और अटल मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत 

देश के शहरों में कूड़ा प्रबंधन के लिए शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत अभियान' और जल सुरक्षा के लिए 'अमृत अभियान' के दूसरे चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करेंगे.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( Photo Credit : ANI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश को बड़ा तोहफा देंगे. स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) के दूसरे चरण का शुक्रवार को उद्घाटन किया जाएगा. इसके साथ ही वह कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन या 'अमृत' के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. ये दोनों अभियान सभी शहरों को कचरा मुक्त और जल सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं. पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में इन दोनों अभियानों का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ ने कहा कि ये महत्वपूर्ण अभियान देश में तेजी से बढ़ रहे शहरीकरण की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने का संकेत देते हैं. इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि ये अभियान साल 2030 के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी मदद करेंगे और अपना अहम योगदान देंगे.   

शहरों को बनाया जाएगा ''कचरा मुक्त'' 
स्वच्छ भारत मिशन सभी शहरों को ''कचरा मुक्त'' बनाने और अटल मिशन के तहत आने वाले शहरों के अलावा दूसरे सभी शहरों में गंदे और काले पानी के मैनेजमेंट को सुनिश्चित करने की योजना है. वहीं सभी शहरी स्थानीय निकायों को खुले में शौच से मुक्त और एक लाख से कम जनसंख्‍या वाले को खुले में शौच से मुक्त करने की परिकल्पना है, जिससे शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के लक्ष्‍य को पूरा किया जा सके. 

10.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा
पीएमओ ने कहा कि अटल मिशन के दूसरे चरण का लक्ष्य लगभग 2.64 करोड़ सीवर कनेक्शन देने, लगभग 2.68 करोड़ नल कनेक्शन और 500 अमृत शहरों में सीवरेज और सेप्टेज का 100 फीसदी कवरेज है. जिससे लगभग 4,700 शहरी स्थानीय निकायों के सभी घरों में पेयजल की सौ फीसदी सप्लाई हो सके है. पीएमओ के मुताबिक इससे शहरी क्षेत्रों में 10.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा.

केंद्रीय मंत्री पुरी ने बीते दिनों की थी स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की शुरुआत
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीते सोमवार को वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के सातवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2022’ की शुरुआत की थी। इसके तहत पहली बार जिलों की रैंकिंग की जाएगी.मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि इस साल के सर्वेक्षण से छोटे शहरों हेतु आबादी की दो श्रेणियों (15,000 से कम और 15,000-25,000) की शुरुआत करने से एक समान अवसर पैदा होगा. इसका दायरा भी 40 फीसदी वार्ड से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • शहरों को कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य
  • 10.5 करोड़ से अधिक लोगों को होगा फायदा
  • सुबह 11 बजे पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi swachh bharat abhiyan urban amrut Swachh Bharat Mission atal mission garbage management
Advertisment
Advertisment
Advertisment