Advertisment

पीएम मोदी की अगुवाई में होगा बीजेपी का उपवास, नेताओं के लिए पार्टी ने जारी किए कड़े नियम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई सांसद और विधायक गुरुवार को विपक्षी पार्टियों द्वारा बाधित की गई संसद की कार्यवाही के विरोध में उपवास करेंगे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पीएम मोदी की अगुवाई में होगा बीजेपी का उपवास, नेताओं के लिए पार्टी ने जारी किए कड़े नियम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई सांसद और विधायक गुरुवार को विपक्षी पार्टियों द्वारा बाधित की गई संसद की कार्यवाही के विरोध में उपवास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देशभर के सभी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से ऑडियो ब्रिज के जरिए संपर्क करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे देश की वर्तमान राजनैतिक स्थिति विषय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपवास के बाद तमिलनाडु के कांचीपुरम जाएंगे। जहां वह एक डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी के साथ उपवास के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हुबली से इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।

और पढ़ें: राहुल गांधी ने तोड़ा उपवास, कहा- बीजेपी की विचारधारा देश को तोड़ने वाली

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी दलित पर बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ उपवास किया था। हालांकि इस दौरान कांग्रेस नेताओं के छोले-भटूरे खाते हुए फोटो वायरल हुई थी।

फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस की ओर से सफाई भी आई थी कि वह सुबह 10.30 से शाम 4.30 तक सांकेतिक उपवास पर हैं।

कड़े नियमों पर होगा बीजेपी का उपवास

हालांकि बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी और डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपनी पार्टी के नेताओं के लिए कड़े नियम जारी किए हैं। सभी को सलाह दी गई है कि वह सार्वजनिक जगहों पर कुछ भी खाने से बचें और अगर खा रहे हैं तो कैमरे की जद में आने बचे।

इतना ही नहीं यह भी खबर सामने आ रही है कि उपवास स्थल के आसपास रेहड़ी वालों को भी नहीं आने दिया जाए।

आम आदमी पार्टी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठेंगे मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी 12 अप्रैल से ही आम आदमी पार्टी के खिलाफ आमरण अनशन पर जाने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने मांग की है कि दिल्ली सरकार उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए फंड जारी करे।

और पढ़ें: कांग्रेसियों के उपवास से पहले छोले-भटूरे खाने पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा- खाने की है आदत

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi BJP congress parliament Divisive Politics BJP fast Parliament washout
Advertisment
Advertisment