Advertisment

क्वाड सम्मेलन के लिए टोक्यो जाएंगे PM मोदी, बाइडेन से होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो जाएंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
PM Modi

क्वाड सम्मेलन के लिए टोक्यो जाएंगे PM मोदी( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो जाएंगे. टोक्यो शिखर सम्मेलन (Tokyo Summit) पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (MEA Spokesperson Arindam Bagchi) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 मई को टोक्यो में होने वाले क्वाड समिट में शामिल होंगे. यह क्वाड लीडर्स का चौथा शिखर सम्मेलन होगा. इस यात्रा के दौरान 2 मई को ही पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी. 

क्वाड (Quad) में भारत, आस्ट्रेलिया, जापान और यूएस शामिल हैं. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन (Jake Sullivan) ने बुधवार को कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden ) क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit) में शामिल होने के लिए जापान जाएंगे. इस दौरान जो बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. 

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने हालत खराब होने पर अपने लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला था. बावजूद इसके हमने मानवीय सहायता जारी रखा है. काबुल में एंबेसी खोलने को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है, जब होगी तब हम आपको बताएंगे. उन्होंने आगे कहा कि LAC को लेकर चीन से बातचीत चल रही है, चीनी विदेश मंत्री भी आए थे तब बातचीत हुई थी. कोशिश होगी कि बातचीत आगे भी होगी, ताकि समाधान निकले. ब्रिज के बारे में हमने रिपोर्ट देखी है. इस पर ज्यादा कुछ मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस बताएगा.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi joe-biden MEA Arindam Bagchi Tokyo Summit PM Narendra Modi to visit Japan
Advertisment
Advertisment