PM Modi Kedarnath-Badrinath visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. यहां वो केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) जाएंगे. इस मौके पर वो दोनों धामों में हाजिरी लगाएंगे और दर्शन भी करेंगे. यही नहीं, वो उत्तराखंड (Uttarakhand) को कई सौगात भी देने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) अपने इस दौरे पर 3400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन- लोकार्पण भी करेंगे. इसमें गौरीकुंड से केदारनाथ (Gaurikund to Kedarnath) और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब (Govindghat to Hemkund Sahib) को जोड़ने वाले दो नए रोप-वे प्रोजेक्ट (Ropeway Project) भी शामिल हैं.
कुछ ऐसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद वो करीब नौ बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना (Kedarnath Ropeway Projest) की आधारशिला रखेंगे. और फिर आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर जाकर दर्शन करेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. यहां से निकलने के बाद वो 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. फिर विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे. 12.30 बजे पीएम मोदी माणा गांव में होंगे. यहां वो कई प्रोजेट्स की नींव रखेंगे.
HIGHLIGHTS
बाबा केदारनाथ के दरबार में आज पीएम मोदी
बद्रीनाथ धाम में भी लगाएंगे हाजिरी
हजारों करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-लोकार्पण
Source : News Nation Bureau