ममता बनर्जी के गढ़ में 23 जनवरी को गरजेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

पश्चिम बंगाल में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच जुबानी जंग जारी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm narendra modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोलकत्ता में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के इस दौरे से टीएमसी की चिंता बढ़ गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को स्वयं कोलकत्ता में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाएंगे. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर एक कमेटी गठित करने के बाद मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि इस बार इसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकत्ता में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. दूसरा कार्यक्रम कटक में होगा, जहां केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहेंगे. जबकि तीसरा प्रोग्राम जबलपुर में होगा, जहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस के सम्मान में नागरिक उड्डयन मंत्रालय एयर इंडिया के कुछ विमानों पर नेताजी की फोटो लगवाएगा.

आपको बता दें कि वहीं मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.  बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ​को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफी करीबी माना जाता था, लेकिन पिछले दिनों शुभेंदु ने टीएमसी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. दरअसल, नंदीग्राम वही जगह है जहां से ममता बनर्जी ने अपने सबसे बड़े आंदोलन की शुरुआत की थी और सत्ता की कुर्सी पर काबिज हुई थीं.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi cm-mamata-banerjee West Bengal election netaji subhash chandra bose pm modi visit bengal
Advertisment
Advertisment
Advertisment