प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 'मन की बात' की, कार्यक्रम का यह 34वां संस्करण था। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपनी बात पर्यावरण के मुद्दे से शुरू करते हुए भारत की बेटियों पर जाकर खत्म की।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी बेटियां देश का नाम रोशन कर रही है। देशवासियों को उन पर गर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी बेटियां सभी क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहीं हैं। चाहे वह शिक्षा, आर्थिक गतिविधियों या खेल का क्षेत्र हो। हर क्षेत्र में हमारी बेटियां आगे हैं।
और पढ़ेंः मन की बात में पीएम मोदी का आह्वान, गरीबी और आतंकवाद भारत छोड़ो
पीएम मोदी ने महिला क्रिकेट विश्वकप का जिक्र कर कहा कि उनसे मिलकर अच्छा लगा। महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा।
उन्होंने कहा कि वे वर्ल्ड कप हार का बोझ महसूस कर रही थीं। मैंने उनसे कहा कि लोग मर्यादा से ज्यादा अपना गुस्सा फोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि देशवासियों ने हार का बोझ अपने ऊपर लिया।
Source : News Nation Bureau