पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अचनाक लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पहुंच कर सबको चौंका दिया। पीएम मोदी ने न सिर्फ आम लोगों के साथ मेट्रो में सवारी की बल्कि अन्य आम यात्रियों के साथ फोटो और सेल्फी भी खूब खिंचवाई। यात्रा के दौरान पीएम मोदी मेट्रो में सफर कर रहे आम लोगों से बातचीत करते भी दिखे।
खबर के मुताबिक, पीएम मोदी मोदी ने अलीपुर रोड स्थित डॉ बाबा साहब अंबेडकर मेमोरियल को राष्ट्र को सौंपने के लिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा की। पीएम मोदी अलीपुर रोड में अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्धाटन भी करेंगे।
यहां देखिए पीएम के मेट्रो में सफर की दिलचस्प तस्वीरें
यह स्मारक भारत के संविधान निर्माता अम्बेडकर के जीवन और उनके योगदान को समर्पित है। पीएम ने 21 मार्च, 2016 को इसकी आधारशिला रखी थी।
पीएम मोदी ने बिना किसी वीवीआईपी सुविधा के आम लोगों की तरफ मेट्रो में सफर किया और यहां तक प्लेटफॉर्म और स्वचालित सीढ़ियों पर वो चढ़ते और लोगों से बात करते नजर आए।
पीएम इससे पहले भी कई बार दिल्ली मेट्रो की सवार कर चुके हैं। पीएम मोदी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ दिल्ली मेट्रो की यात्रा कर चुके हैं।
और पढ़ेंः विधान परिषद चुनाव के लिए राबड़ी ने भरा पर्चा, कहा जीतेंगे आरजेडी के सभी उम्मीदवार
Source : News Nation Bureau