Advertisment

PM मोदी का ट्वीट- ‘बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता’, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान बंटवारे को याद किया. उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के दौरान लोगों को जो दर्द सहना पड़ा उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
pm modi

PM मोदी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का ऐलान किया( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान बंटवारे को याद किया. उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के दौरान लोगों को जो दर्द सहना पड़ा उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का भी ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह दिन हमें सामाजिक विभाजन, असामंजस्य के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाता रहे. 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि यह दिन हमें सामाजिक विभाजन, असामंजस्य के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाता रहे. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस दिन हमारी लाखों बहनें और भाई बेघर हो गए थे और नासमझ नफरत और हिंसा के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. हमारे लोगों के संघर्षों और बलिदानों की याद में 14 अगस्त ‘विभाजन भयावह स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा, #PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi independence-day Partition Horrors Remembrance Day
Advertisment
Advertisment
Advertisment