पश्चिम बंगाल में आज से दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, माकपा और कांग्रेस करेगी विरोध

माकपा और कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के मुद्दे पर 11 जनवरी को शुरू हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पश्चिम बंगाल दौरे का विरोध करेंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में आज से दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, माकपा और कांग्रेस करेगी विरोध

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

माकपा और कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के मुद्दे पर 11 जनवरी को शुरू हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पश्चिम बंगाल दौरे का विरोध करेंगे. माकपा के वरिष्ठ नेता सुजान चक्रवर्ती ने गुरुवार को कहा कि वाम मोर्चा और कांग्रेस मोदी के दौरे के दौरान पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस की छात्र इकाई छात्र परिषद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मोदी के दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे और उनका पुतला फूंका जाएगा.

एसएफआई के राज्य सचिव श्रीजन भट्टाचार्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे के दौरान हम विरोध प्रदर्शन करेंगे लेकिन उन्होंने प्रदर्शन के तरीके का खुलासा नहीं किया. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी का कोलकाता बंदरगाह न्याय की 150वीं जयंती सहित विभिन्न आयोजनों में शामिल होने का कार्यक्रम है. माकपा विधायक दल के नेता चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ रणनीतिक साठगांठ है और राज्य सरकार प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए आगे बढ़कर कदम उठा रही है.

माकपा विधायक दल के नेता चक्रवर्ती ने आगे कहा कि वाम पार्टियां, कांग्रेस और सभी नागरिक संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में मोदी के दौरे के दौरान सड़कों पर उतरेंगे और अगर राज्य की तृणमूल सरकार इसके खिलाफ है तो प्रधानमंत्री का स्वागत नहीं करने का फैसला ले.

चक्रवती की बात का समर्थन करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नन ने कहा,‘अगर मोदी को भाजपा शासित असम में आने नहीं दिया गया तो फिर पश्चिम बंगाल में पैर रखने की अनुमति क्यों दी जाए.’ विपक्षी दलों के रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मोदी के राज्य दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन करने की कोई योजना नहीं है.

Source : Bhasha

PM Narendra Modi congress nrc caa CPI(M) modi visit west bengal Mamata Banergee
Advertisment
Advertisment
Advertisment