प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दूसरे कार्यकाल में 2019 से लेकर अब तक देश को 9 बार संबोधित कर चुके हैं. चाहें मामला कश्मीर से धारा-370 को खत्म करने का हो या कोरोना को लेकर लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी को हर बार जनता का समर्थन मिला है. आज शाम 6 बजे एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे. सूत्रों का कहना है कि आने वाले त्योहार को लेकर प्रधानमंत्री जनता से अपील कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री ने कब-कब किया संबोधित
- 8 अगस्त 2019 (अनुच्छेद 370 हटाने के बाद)- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद मोदी ने 8 अगस्त 2019 की रात आठ बजे देश को संबोधित किया था.
- 7 सितंबर 2019- चंद्रयान-2 का चांद पर उतरने से पहले संपर्क टूटने के बाद वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया.
- 9 नवंबर 2019- पीएम मोदी ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और पंजाब में करतारपुर कॉरिडोर पर बात की.
- 19 मार्च, 2020 (जनता कर्फ्यू का आव्हान)- देश में कोरोनावायरस से मुकाबले के लिए सरकार की कोशिशों के साथ लोगों का सहयोग हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आव्हान किया.
- 24 मार्च, 2020 (लॉकडाउन की घोषणा)- पीएम ने कोरोना से लड़ने के लिए देशवासियों से कुछ समय मांगा। उन्होंने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने की घोषणा की.
- 3 अप्रैल 2020 (नौ मिनट मांगे)- पीएम मोदी ने पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइट बुझाकर छत या बालकनी पर दीये जलाने की अपील की.
- 14 अप्रैल 2020 (लॉकडाउन को बढ़ाया)- पीए ने देशभर में लगे लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया.
- 12 मई - 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, लॉकडाउन 4.0 का ऐलान.
- 30 जून: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने नवंबर तक इस योजना का विस्तार किया.
Source : News Nation Bureau