Advertisment

जिन राज्यों में कोरोना के केस ज्यादा हैं, वहां के CMs से वार्ता करेंगे PM नरेंद्र मोदी

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर का कहर अब धीमा पड़ता जा रहा है. हालांकि, वैज्ञानिकों के अनुसार, अभी कोविड की तीसरी लहर भी आने वाली है. भारत में पिछले 24 घंटों में 37,154 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और 724 मौतें हुई हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
PM Modi

PM मोदी मंगलवार को इन राज्यों के CMs से करेंगे वार्ता( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर का कहर अब धीमा पड़ता जा रहा है. हालांकि, वैज्ञानिकों के अनुसार, अभी कोविड की तीसरी लहर भी आने वाली है. भारत में पिछले 24 घंटों में 37,154 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और 724 मौतें हुई हैं. इसी क्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को सुबह 11 बजे इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ((Prime minister Modi)) देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे.  

यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओलंपिक खिलाड़ियों में भरेंगे जोश, जानिए दिन और समय 

आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर चुके हैं. इसी क्रम में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून को असम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता करेंगे. इस राज्यों में कोविड-19 की स्थिति पर बातचीत करेंगे. 

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़ को पार कर गई है. यह लगातार 34वां दिन है जब भारत में कोरोनावायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 4,50,899 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,08,764 मौतें हुई हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 39,649 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 3,00,14,713 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 37,73,52,501 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 12,35,287 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.

यह भी पढ़ें : दो पालतू कुत्तों ने काट दिया था सैर सपाटे पर निकले वकील को, हो गई मौत की सजा

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 11 जुलाई तक 43,23,17,813 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है. इनमें से रविवार को 14,32,343 नमूनों की जांच की गई. 6 जुलाई को, भारत में 553 मौतें दर्ज की गई थी, जो 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। भारत में दूसरी लहर के चरम पर 23 मई को 4,454 मौतों का भयानक आंकड़ा भी सामने आया था. कोरोना महामारी के कारण देश में पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी.

HIGHLIGHTS

  • भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,154 नए केस आए सामने
  • राज्यों में Covid की स्थिति को लेकर करेंगे ये चर्चा
PM Narendra Modi PM modi coronavirus corona-vaccine covid19
Advertisment
Advertisment
Advertisment