Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे मणिपुर में जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला, 2,80,756 परिवारों के घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य

पूर्वोत्तर में सरकार की पैठ मजबूत बनाने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर में जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला रखेंगे.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
pm narendra modi

प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे मणिपुर में जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्वोत्तर में सरकार की पैठ मजबूत बनाने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर में जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना के तहत मणिपुर के 16 जिलों के 2,80,756 परिवारों के घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मणिपुर की राज्यपाल नज्मा हेपतुल्ला, मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के अलावा उनके राज्य सरकार के मंत्री, सांसदों और विधायकों के भी इम्फाल से इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: मोदी असरः पिछले 1 साल में 'तीन तलाक' की घटनाओं में 82 फीसदी कमी आई

बाह्य स्रोतों से वित्त पोषित मणिपुर जलापूर्ति परियोजना कुछ इस तरह से तैयार की गई है, जिससे कि ग्रेटर इम्फाल योजना क्षेत्र, 25 कस्बों और 1731 ग्रामीण बस्तियों के शेष बचे परिवारों को ताजा जल के घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) मुहैया कराए जा सके. बयान में कहा गया, 'इस तरह से यह परियोजना मणिपुर के 16 जिलों के 2,80,756 परिवारों को कवर कर लेगी.' भारत में लगभग 19 करोड़ परिवार हैं. इनमें से केवल 24 फीसद के पास ही एफएचटीसी हैं.

मिशन का उद्देश्य राज्य सरकारों, पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय समुदायों सहित सभी हितधारकों की साझेदारी के जरिए 14,33,21,049 परिवारों को एफएचटीसी मुहैया कराना है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मणिपुर जलापूर्ति परियोजना वर्ष 2024 तक 'हर घर जल' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार के ठोस प्रयासों का एक महत्वपूर्ण घटक है. परियोजना का परिव्यय न्‍यू डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित ऋण घटक के साथ लगभग 3054.58 करोड़ रुपये है. केंद्र सरकार ने 1,42,749 परिवारों वाली 1,185 बस्तियों को कवर करने के उद्देश्‍य से एफएचटीसी के लिए मणिपुर को 'जल जीवन मिशन' के तहत धनराशि उपलब्ध कराई है.

यह भी पढ़ें: चीन ने सीमा पर बढ़ाए 40 हजार सैनिक, कमांडर स्तर की बातचीत का नहीं हुआ असर

मणिपुर सरकार ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास विभाग से प्राप्‍त धनराशि सहित वित्‍त पोषण के अतिरिक्त स्रोतों के जरिए शेष परिवारों को कवर करने की योजना बनाई है. भारत सरकार ने 'हर घर जल' के मूल मंत्र के साथ वर्ष 2024 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सुरक्षित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 'जल जीवन मिशन' की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत अनिवार्य घटक के रूप में जल स्रोतों का स्‍थायित्‍व सुनिश्चित करने संबंधी उपायों को भी लागू किया जाता है, जिनमें धूसर जल के प्रबंधन के जरिए पुनर्भरण एवं पुन: उपयोग, जल संरक्षण, वर्षा जल का संचयन, इत्‍यादि शामिल हैं.

जल जीवन मिशन दरअसल जल के लिए सामुदायिक दृष्टिकोण पर आधारित है और इसमें मिशन के प्रमुख घटकों के रूप में व्यापक सूचनाएं, शिक्षा और संचार शामिल हैं. यह मिशन जल के लिए एक जन आंदोलन का माहौल बनाने और इस तरह से इसे हर किसी की प्राथमिकता बनाए जाने के पक्ष में है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Manipur
Advertisment
Advertisment
Advertisment