विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय देखेंगे PM मोदी, इन मंत्रियों को मिला ये मंत्रालय

Modi Cabinet Expansion: नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 2 साल पूरे होने के बाद पहली बार बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. मोदी कैबिनेट से 13 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, जबकि 43 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
modi cabinet

मोदी कैबिनेट में मंत्रालय का बंटवारा( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Modi Cabinet Expansion: नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 2 साल पूरे होने के बाद पहली बार बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. मोदी कैबिनेट से 13 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, जबकि 43 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 15 कैबिनेट और 28 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई है. मोदी कैबिनेट में मंत्रालय का बंटवारा कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद अपने पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय रखा है. कई मंत्रियों से मंत्रालय हटाकर दूसरे मंत्रियों को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Modi Cabinet Expansion: स्मृति ईरानी से कपड़ा मंत्रालय छिना तो गोयल से रेलवे

मोदी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. अब केंद्रीय स्मृति ईरानी के पास सिर्फ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय रह गया है. उनके पास से कपड़ा मंत्रालय वापस ले लिया गया है, जबकि पीयूष गोयल को कपड़ा मंत्रालय दे दिया गया है. इसके अलावा पीयूष गोयल ही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भी संभालेंगे. इससे पहले वे बतौर रेल मंत्री काम कर रहे थे, लेकिन उनके मंत्रालय में भी अब फेरबदल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : वित्तमंत्री ने प्रमुख वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर इतालवी समकक्ष से बातचीत की

रमेश पोखरियाल निशंक की जगह धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मनसुख मांडविया को स्वास्थ्य एवं केमिकल फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री सौंपी गई है. आइये हम आपको बता दें कि किन मंत्रियों को कौन सा मंत्रालय मिला है. यहां पढ़ें पूरी List... 

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

  • पीएम नरेंद्र मोदी के पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय रहेगा.
  • अमित शाह को गृह मंत्रालय के साथ मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन का भी प्रभार मिला है. 
  • मनसुख मांडविया को देश का स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही उनको केमिकल एवं फर्टिलाइजर मंत्रालाय का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है.
  • पीयूष गोयल को कपड़ा मंत्रालय सौंपा गया है. साथ ही उनके पास उपभोक्ता मंत्रालय भी रहेगा.
  • आरके सिंह को कानून मंत्री बनाया गया है.
  • हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. साथ ही वे शहरी विकास मंत्री बने रहेंगे.
  • अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय और आईटी-संचार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. 
  • धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री बनाया गया है, जबकि उनके पास कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.  
  • मनसुख मांडविया को स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली. 
  • मिनाक्षी लेखी को विदेश राज्यमंत्री बनी हैं. साथ ही संस्कृति मंत्रालय भी सौंपा गया है.
  • स्मृति ईरानी के पास महिला एवं बाल विकास मंत्रालय रहेंगी.
  • अनुराग ठाकुर को खेल एवं युवा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली.
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिला.
  • पशुपति पारस को खाद्य मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली.
  • किरण रिजिजू को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.  
  • गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली.
  • सर्बानंद सोनोवाल को आयुष मंत्रालय एवं पोर्टशिपिंग की जिम्मेदारी मिली.
  • भूपेंद्र यादव को श्रम मंत्रालय सौंपा गया.
  • डॉ. वीरेंद्र कुमार को सामाजिक एवं न्याय मंत्रालय दिया गया.
  • नारायण राणे को लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली.
  • पुरुषोत्तम रूपाला को डेयरी और मत्स्य पालन की जिम्मेदारी मिली. 
  • आरके सिंह को ऊर्जा मंत्री बनाया गया है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi modi cabinet amit shah modi-cabinet-reshuffle
Advertisment
Advertisment
Advertisment