प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाइम मैगजीन की ऑनलाइन रीडर्स पोल 2016 के विजेता रहे हैं।
मोदी को सबसे ज्यादा 18 फीसदी वोट मिले। वहीं, अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विकीलीक्स के एडिटर इन चीफ जूलियन असांजे को सात-सात फीसदी मत मिले।
मोदी ने इस रेस में मार्क जकरबर्ग और हिलेरी क्लिंटन को भी पछाड़ा जिन्हें दो और चार प्रतिशत वोट मिले। पिछले ही हफ्ते मोदी के अन्य उम्मीदवारों से काफी आगे चलने की खबर आई थी।
टाइम पर्सन ऑफ द इयर के लिए चलने वाली यह वोटिंग 4 दिसंबर को रात 12 बजे समाप्त हुई। मैगजीन के अनुसार नोटबंदी और पेरिस क्लाइमेट समझौते पर दस्तखत किए जाने के फैसले के कारण पीएम मोदी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें: टाइम मैगजीन के 'पर्सन ऑफ द ईयर' की पोल में पीएम मोदी सबसे आगे
साल 2010 में फेसबुक के सह संस्थापक मार्क जकरबर्ग, 2011 में दुनियाभर में हुए प्रदर्शनों में शामिल हुए लोगों को, 2012 में बराक ओबामा, 2013 पोप फ्रांसिस, 2014 में इबोला बीमारी से लड़ने वाले लोग और 2015 में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को चुना गया था।
Source : News Nation Bureau