Advertisment

उधमपुर में बोले पीएम मोदी, जम्मू कश्मीर का विकास करके पाकिस्तान को दिखाना है, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातें

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग चेनानी से नाशरी का उद्घाटन किया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
उधमपुर में बोले पीएम मोदी, जम्मू कश्मीर का विकास करके पाकिस्तान को दिखाना है, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातें
Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग चेनानी से नाशरी का उद्घाटन किया। सुरंग के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी उधमपुर जिले के बट्टलबलियां में एक जनसभा को भी संबोधित किया जहां जम्मू कश्मीर के विकास के साथ ही पड़ोसी देश पाकिस्तान और पीओके पर भी पीएम नरेंद्र मोदी जमकर बरसे। यहां पढ़िए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

1. जम्मू कश्मीर के नौजवानों के पास दो रास्ते हैं एक टूरिज्म और दूसरा टेरररिज्म: नरेंद्र मोदी
2.खून के खेल में किसी का फायदा नहीं होता है: नरेंद्र मोदी
3.सीमापार के हमारे कश्मीर (पीओके) के नागरिक को भी हम कश्मीर का विकास करके दिखाना चाहते हैं। सीमापार के लोग खुद को नहीं संभाल पा रहे हैं: नरेंद्र मोदी
4.पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी विकास करके दिखाना है: नरेंद्र मोदी
5.अगर किसी मां ने जम्मू कश्मीर में अपना लाल खोया है तो हिन्दुस्तान ने अपना वो बेटा खोया है: नरेंद्र मोदी
6.एक तरफ कुछ भटके हुए नौ जवान पत्थर मारने में लगे हैं दूसरी तरफ कुछ नौ जवान पत्थर काट कर कश्मीर का भाग्य बदलने में लगे हैं: नरेंद्र मोदी
7.इस टनल के निर्माण में भारत सरकार के पैसे लगे होंगे लेकिन इसके निर्माण में जम्मू कश्मीर के लोगों के पसीने की खुशबू आ रही है: नरेंद्र मोदी
8.हिमालय की कोख में ये सुरंग बिछाकर हमने हिमालय की रक्षा करने का काम किया है: नरेंद्र मोदी
9.कश्मीर घाटी के किसानों के लिए ये सुरंग वरदान बनकर आई है। किसाने अपने फल, फूल, सब्जी निर्धारित समय में दिल्ली के बाजारों में पहुंचेगी: नरेंद्र मोदी
10.ये सिर्फ लंबी सुरंग नहीं है। ये लंबी सुंरग जम्मू कश्मीर के लिए विकास की एक लंबी छलांग है: नरेंद्र मोदी

ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 4 अप्रैल को, किसानों की कर्ज माफी के वायदे पर नजर

इस सुरंग के बनने से सूबे की दोनों राजधानियों जम्मू और श्रीनगर के बीच का यात्रा समय घटकर दो घंटे तक कम हो गया है। अब चेनानी और नाशरी के बीच की दूरी 41 किलोमीटर से घटकर 10.9 किलोमीटर रह जाएगी।इस सुरंग की लंबाई 9.28 किलो मीटर है। विश्व की सबसे लंबी सड़क सुरंग नार्वे में है और इसकी लंबाई 24.51 किलो मीटर है।

ये भी पढ़ें:  चुनाव आयोग ने EVM से AAP के आरोप को खारिज किया, कहा मशीन से नहीं हो सकती छेड़छाड़

Source : News Nation Bureau

Prime Minister Narendra Modi Jammu–Srinagar National Highway Longest road tunnel
Advertisment
Advertisment