मुंबई में परियोजनाओं का उद्घाटन, पीएम मोदी की चुनावी चाल: गुरुदास कामत

कामत ने हालांकि मुंबई और मुंबई वासियों के हित में परियोजनाओं के समय पर पूरा होने की उम्मीद जताई।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मुंबई में परियोजनाओं का उद्घाटन, पीएम मोदी की चुनावी चाल: गुरुदास कामत

File Photo

Advertisment

कांग्रेस के महासचिव गुरुदास कामत ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'प्रचार पिपासु' की संज्ञा देते हुए जोरदार हमला किया। कामत ने कहा कि मुंबई में शनिवार को शुरू की गई परियोजनाएं मोदी की चुनावी चाल है और सारा काम कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पूर्ववर्ती सरकार है, जिसके फीते मोदी काट रहे हैं।

कामत ने हालांकि मुंबई और मुंबई वासियों के हित में परियोजनाओं के समय पर पूरा होने की उम्मीद जताई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कामत ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह उनकी कोशिशों की ही नतीजा है कि तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से गोरेगांव तक हार्बर लाइन बिछाने की परियोजना को हरी झंडी दी और अंधेरी, जोगेश्वरी तथा गोरेगांव रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का काम भी शुरू हुआ।

कामत ने कहा कि पिछले सप्ताह रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने राम मंदिर रोड पर जिस नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, वह भी ममता बनर्जी के काम का ही नतीजा है।

कामत ने साथ ही उम्मीद जताई कि केंद्र में भाजपा की मौजूदा सरकार इन परियोजनाओं के पूरा होने में संप्रग सरकार द्वारा किए गए कार्यो को स्वीकार करेगी।

Source : IANS

Narendra Modi india-news mumbai metro Gurudas Kamat modi project launch mumbai projects
Advertisment
Advertisment
Advertisment