प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ है. अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की है. क्रिप्टो करेंसी के जरिए पैसे देने की मांग की गई है. पीएम मोदी के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. हालांकि इसके तुरंत बाद बोगस ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: भारत-चीन सीमारेखा पर बढ़ा तनाव, भारत ने सीमा से सटे इलाकों में बढ़ाई सैन्य संख्या
प्रधानमंत्री की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज में हैकर्स ने लिखा, 'मैं अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें.' हैकर ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'यह अकाउंट जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने हैक किया है.' हैकर्स ने यह भी लिखा है कि हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है. हालांकि इन बोगस ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया है.
बता दें कि 30 अगस्त को ऑनलाइन इंटेलिजेंस कंपनी-साइबल ने कहा था कि एक साइबर अपराध समूह ने पेटीएम मॉल के पूरे डेटाबेस में अप्रतिबंधित पहुंच प्राप्त कर ली और इसके बाद फिरौती की मांग की. साइबल ने कहा था, 'साइबरक्राइम समूह उर्फ 'जॉन विक' पेटीएम मॉल एप्लीकेशन/वेबसाइट पर बैकडॉर/एडमाइनर अपलोड करने में सक्षम हो गया.' हालांकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इन दावों से इनकार किया था.
यह भी पढ़ें: भारत सरकार ने चीन को दिया झटका, PUBG सहित 118 मोबाइल एप किए बैन
उल्लेखनीय है कि इससे पहले दुनिया भर में प्रमुख व्यक्तियों- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा मार्क ब्लूमबर्ग और अमेजन के सीईओ जेफ बीजोस, माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स और टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क के ट्विटर अकाउंट को एक साथ हैक कर लिया गया था. केनये वेस्ट और उनकी पत्नी किम कर्दाशियां वेस्ट जैसी सेलिब्रिटी के ट्विटर अकाउंट भी हैक किये गये थे. इन ट्वीट के जरिये एक अनाम ब्रिटक्वाइन पते पर प्रत्येक 1,000 डॉलर भेजने पर 2,000 डॉलर देने की पेशकश की गई थी. बिटकॉइन एक आभासी मुद्रा है. यह सिर्फ इंटरनेट पर उपलब्ध होती है और उसी के माध्यम से इसका लेन-देना होता है.