अब रेलवे के जरिए और करीब आएंगे भारत-नेपाल, काठमांडू तक जाएगी सीधी रेल

भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री खड़ग प्रसाद ओली की मौजूदगी में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत से नेपाल के बीच प्रेट्रोलियन प्रोडक्ट्स के लिए बनी पाइप लाइन का शुभारंभ किया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अब रेलवे के जरिए और करीब आएंगे भारत-नेपाल, काठमांडू तक जाएगी सीधी रेल

केपी ओली और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली की मौजूदगी में भारत और नेपाल के बीच सीधी रेल लाइन पर सहमति बनी जो दोनों देशों के रिश्तों में एक नया आयाम ला सकती है। भारत से शुरू होने वाली रेललाइन सीधे नेपाल की राजधानी काठमांडू से जुड़ जाएगी जो भारत के सामरिक हितों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

प्रेट्रोलियन प्रोडक्ट्स के लिए बनी पाइपलाइन की शुरुआत करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'नेपाल के विकास में भारत का योगदान ऐतिहासिक है। मुझे पूरा भरोसा है नेपाल के पीएम ओली इसे भविष्य में भी जारी रखेंगे।'

प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाली पीएम ओली के साथ साझा बयान में कहा, 'भारत और नेपाल के बीच रेलवे और वाटर-वे (जल परिवहन) को विकसित करना हमारा लक्ष्य है। आज हमने इन योजनाओं से जुड़े अलग-अलग प्रोजेक्ट की समीक्षा की है।'

और पढ़ें: ट्रंप ने चीन को दी 100 अरब अतिरिक्त आयात शुल्क की चेतावनी

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे बीच मजबूत संबंध है और जहां तक सुरक्षा की बात है हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि दोनों देश के खुली सीमा का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए।'

उन्होंने कहा, भारत को काठमांडू से जोड़ने के लिए नई रेल बिछाने पर हमारे बीच सहमति बन गई है।'

वहीं नेपाल के पीएम ओली ने कहा, 'नेपाल भारत से अपने संबंधों को काफी महत्व देता है। हमारा देश भारत से ऐतिहासिक संबंधों को लेकर बेहद उत्साहित है और दोनों देशों के पास एक दूसरे देने के लिए कई चीजें हैं।'

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने पीएम मोदी को नेपाल यात्रा पर आने का आमंत्रण दिया और कहा कि मुझे उम्मीद है वो जल्द ही नेपाल आएंगे।

और पढ़ें: सलमान की जमानत पर सस्पेंस, केस में सुनवाई कर रहे जज का हुआ तबादला

Source : News Nation Bureau

Nepal Prime Minister KP Sharma Oli KP Sharma Oli India Visit
Advertisment
Advertisment
Advertisment