Advertisment

PM-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: एक महीने में हुए 1 करोड़ रजिस्ट्रेशन, पीएम मोदी ने कही ये बात

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: केंद्र की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए देशभर में एक महीने के भीतर एक करोड़ से ज्यादा परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के तहत अब तक देशभर में एक करोड़ से ज्यादा परिवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इस बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने एक पर लिखा, "उत्कृष्ट खबर! पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लॉन्च होने के लगभग एक महीने में, 1 करोड़ से अधिक परिवारों ने इसके लिए पंजीकरण करा लिया है. देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण कराए जा रहे हैं."

ये भी पढ़ें: Electoral Bonds के फैसले पर अमित शाह का रिएक्शन, बोले- 'आदेश का सम्मान, लेकिन...'

अंतरिम बजट में की गई थी घोषणा

बता दें कि 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' की घोषणा एक फरवरी को पेश किए गए अंतरिम बजट में की गई थी. इस योजना के तहत 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का सरकार ने निवेश किया है. इस योजना का लक्ष्य देशभर में एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर रोशन करना है. पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, एक महीने के अंदर 1 करोड़ से अधिक परिवारों ने मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीकरण कराया है. देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण कराए जा रहे हैं.

असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 5 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वे भी जल्द से जल्द करा लें. यह पहल ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित करने के साथ-साथ घरों के लिए बिजली के खर्च में पर्याप्त कटौती का वादा करती है. यह पर्यावरण के लिए जीवन शैली (LiFE) को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करने और एक बेहतर ग्रह में योगदान देने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: Yodha BO Collection: शैतान से पीछे रह गई सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा, पहले दिन की वस इतनी कमाई

बता दें कि इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. सरकार के अनुसार, इस सोलराइजेशन से मुफ्त सौर बिजली और वितरण कंपनियों को अधिशेष बेचने से परिवारों को सालाना 15,000-18,000 करोड़ रुपये तक की बचत होगी. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग, आपूर्ति और स्थापना के लिए बड़ी संख्या में विक्रेताओं के लिए उद्यमशीलता के अवसर पैदा होंगे. वहीं विनिर्माण, स्थापना और रखरखाव में तकनीकी कौशल वाले युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

ये भी पढ़ें: PM मोदी का आज तेलंगाना और कर्नाटक दौरा, नगरकुर्नूल और कलबुर्गी में करेंगे रैली

HIGHLIGHTS

  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
  • एक महीने में 1 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

 

PM Narendra Modi PM modi Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi News Muft Bijli Yojana Surya Ghar scheme Solar Rooftop Panel Price In India
Advertisment
Advertisment
Advertisment