PM Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को हैदराबाद और संगारेड्डी गए. यहां उन्होंने 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. ये परियोजनाओं में सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं. पीएम मोदी ने मंगलवार को तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इन दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में NH-161 के 40 किमी लंबे कंडी से रामसनपल्ले खंड की चार लेन परियोजना भी शामिल है.
इन सड़क परियोजनाओं का दिया तोहफा
यह परियोजना इंदौर-हैदराबाद आर्थिक गलियारे का एक हिस्सा है और यह तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच निर्बाध यात्री और माल ढुलाई की सुविधा प्रदान करेगी. यह खंड हैदराबाद और नांदेड़ के बीच यात्रा के समय को लगभग 3 घंटे तक कम कर देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके साथ ही NH-167 के कोडाद खंड के 47 किलोमीटर लंबे मिरयालागुडा को पक्के स्मारक के साथ दो लेन का भी उद्घाटन किया.
इसके शुरू होने से इस इलाके में पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक विकास और विकास को बढ़ावा मिलेगा. यही नहीं पीएम मोदी ने NH-65 के 29 किमी लंबे पुणे-हैदराबाद खंड को छह लेन बनाने की योजना भी बनाई है. यह परियोजना पाटनचेरू के पास पशमिलाराम औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर औद्योगिक क्षेत्र भी प्रदान करेगी.
संगारेड्डी में विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साथा. पीएम मोदी ने विपक्ष पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने अपने परिवार को हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया, मोदी ने देश हित के लिए खुद को खपा दिया है.
परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि ये परिवारवादी इतने इंस्क्योर हैं कि इन्होंने देश के हजारों युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने ही नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी पहले परिवादवादी नहीं थी, लेकिन जब से परिवारवादी बनी है 50 साल से कम आयु वाले किसी व्यक्ति को आगे आने नहीं देते. अगर किसी को बिठाना पड़े तो 70 साल वाले को ले आएंगे, 75 साल वाले को ले आएंगे, 80 साल वाले को ले आएंगे 85 साल वाले को बैठा देंगे. क्योंकि उनको डर लगता है 50-55 वाला आ गया और ओवरटेक कर गया तो परिवार का क्या होगा.
'देश की राजनीति में ईमानदार युवाओं को ला रहा मोदी'
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी लगातार देश की राजनीति में ईमानदार युवाओं को आगे ला रहा है. ये परिवारवाद ने देश को लूटा अपनी तिजोरियां भरी. मोदी ने सरकार से मिलने वाले पैसे को भी जब भी मौका आया लोगों के लिए खर्च कर दिया. परिवादवादियों ने सरकारों में रहकर महंगे महंगे गिफ्ट लिए हैं. और गिफ्ट के जरिए काले धन को सफेद बनाया. लेकिन मोदी ने आज तक जो गिफ्ट मिलते हैं वो सारे गिफ्ट तोशाखाना में जमा करा देता है उसकी नीलामी होती है और जो पैसे आते हैं वो पैसे मां गंगा की सेवा में लगा देता है.
Source : News Nation Bureau