रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC BANK) के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों को राहत देते हुए निकासी राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है. बता दें कि रिजर्व बैंक ने पीएमसी के खाताधारकों के लिए निकासी राशि को दूसरी बार बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें- हॉकी: भारत ने विश्व चैंपियन बेल्जियम को लगातार तीसरी बार हराया, 5-1 से जीता मुकाबला
PMC BANK में हुए घोटाले के उजागर होने के बाद रिजर्व बैंक ने आदेश जारी किए थे कि इनके ग्राहक अपने खाते से 6 महीने में केवल 1 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं. रिजर्व बैंक के इस फैसले से ग्राहकों में जबरदस्त गुस्सा था और उन्होंने बैंक की शाखाओं के बाहर जमकर हंगामा मचाया.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'थूक मत', पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
ग्राहकों के हंगामे के बाद RBI ने इस लिमिट को 1 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया था. हालांकि अब RBI ने PMC बैंक के ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है. PMC बैंक के ग्राहक अपने खाते से अब 6 महीने में कुल 25 हजार रुपये निकाल सकेंगे.
Source : Sunil Chaurasia